वरुण धवन ने फैन को अपने हाथों से पिलाया पानी, एक्टर को देखते ही हो गई थी बेहोश
वरुण धवन, कृति सैनन के साथ जयपुर में एक कॉलेज समारोह में पहुंचे थे,और इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए युवा काफी बेचैन नजर आए थे। इस दौरान कुछ ऐसा हुआ है कि वरुण धवन के स्टेज छोड़कर नीचे आना पड़ा और इसको लेकर उनकी तारीफ हो रही है।
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म भेड़िया के प्रमोशन में
बिजी हैं। वरुण अपनी को-स्टार कृति सेनन के साथ बड़े जोर-शोर से अपनी फिल्म का
प्रमोशन कर रहे हैं। भेड़िया 25 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ऐसे
में भेड़िया की स्टार कास्ट फिल्म का अलग-अलग शहरों में प्रमोशन कर रही है। हाल ही
में दोनों अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए जयपुर पहुंचे थे।
इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए युवा काफी बेचैन नजर आए थे। इस दौरान कुछ
ऐसा हुआ है कि वरुण धवन के स्टेज छोड़कर नीचे आना पड़ा और इसको लेकर उनकी तारीफ हो
रही है। इवेंट का एक वीडियो इंटरनेट वर्ल्ड में काफी तेजी से वायरल हो रहा है और
फैंस इस वीडियो पर जमकर रिएक्ट भी कर रहे है और कॉमेंट भी कर रहे हैं।
दरअसल, वरुण धवन और कृति सेनन
अपनी अपकमिंग फिल्म भेड़िया के प्रमोशन के लिए कॉलेज फेस्टिवल में पहुंचे थे। जहां
बॉलीवुड स्टार्स को देखने के लिए भारी संख्या में स्टूडेंट पहुंचे थे। जहां सब यंग
फैंस ने स्टार्स का बड़ी ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। हालांकि इवेंट के दौरान
एक फीमेल बेहोश हो गई।
वहीं फैन को ऐसे अचानक बेहोश होते देख वरुण धवन तुरंत इवेंट को बीच में छोड़
सीधे स्टेज से नीचे उतर आए। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
जिसमें वरुण बेहोश लड़की को अपने हाथों से पानी पिलाते और उसे होश में लाने में
मदद करते दिख रहे हैं। वहीं परेशान कृति भी स्टेज से वरुण को लड़की को होश में
लाते नजर आ रही है। वरुण कुछ क्रू मेंबर के साथ मिलकर लड़की को पानी वगैरा पिलाते
है और उसकी मदद करते हैं।
वरुण धवन का ये केयरिंग अंदाज उनके फैंस के दिल को छू गया है और फैंस अपने
हीरों की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। उनका कहना है कि वरुण धवन काफी केयरिंग और
बड़े दिल वाले इंसान है। तभी तो वो सिर्फ फैन के लिए इवेंट को छोड़कर स्टेज से
नीचे उतर आए। एक यूजर ने लिखा- ‘वह स्वीटहार्ट
हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा,
‘द बेस्ट।’
वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन की फिल्म भेड़िया जल्द ही रिलीज होेने वाली है इसके अलावा अभिनेता फिल्म बवाल में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर लीड रोल में दिखाई देंगी। जाह्नवी और वरुण धवन ने कुछ वक्त पहले ही बवाल की शूटिंग खत्म की है। वहीं कृति सेनन भेड़िया के बाद कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म शहजादा में नजर आएंगी।