Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बवाल की शूटिंग हुई पूरी, इमोशनल होकर बोली जाह्नवी “इस फिल्म के लिए मैंने पीछा किया..”

फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है ऐसे में वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अज्जू स्टाइल में इसकी जानकारी दी। तो वहीं जाह्नवी कपूर ने इमोशनल नोट लिख बवाल की पूरी टीम का शुक्रिया किया है।

05:22 PM Aug 01, 2022 IST | Desk Team

फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है ऐसे में वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अज्जू स्टाइल में इसकी जानकारी दी। तो वहीं जाह्नवी कपूर ने इमोशनल नोट लिख बवाल की पूरी टीम का शुक्रिया किया है।

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म बवाल की शूटिंग पूरी हो
चुकी है। फिल्म की शूटिंग से आए दिन वरुण और जाह्नवी की पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर
होती थी। दोनों एक्टर्स के बीच की बान्डिंग फोटोज और वीडियोज में साफ पता चलती
थी। अब फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है ऐसे में वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर एक
वीडियो शेयर कर अज्जू स्टाइल में इसकी जानकारी दी। तो वहीं जाह्नवी कपूर ने इमोशनल
नोट लिख बवाल की पूरी टीम का शुक्रिया किया है।  

वरुण ने अज्जू
स्टाइल में किया रैपअप-

Advertisement

वरुण ने सोशल मीडिया पर वीडिया
शेयर कर लिखा
, ‘हमने मचा दिया है बवाल! अज्जू भैय्या स्टाइल में
फिल्म की रैपिंग!
7 अप्रैल 2023 को अब अगला बवाल
होगा थिएटर्स में!
’ वरुण
से पहले फिल्म की
सेकेंड लीड
जाह्नवी ने भी अपनी इंस्टा पर एक
इमोशनल नोट
शेयर किया था
जिसमें जाह्नवी ने
बताया था कि इस फिल्म का पार्ट बनना उनके लिए किसी सपने जैसा था
, वह खुद
को बहुत लकी फील करती हैं

 

जाह्नवी ने आगे अपने इमोशनल
नोट में लिखा कि इस फिल्म के लिए मैंने नितेश सर और साजिद सर का
पीछा किया फिर ये पक्का किया कि यह फिल्म मुझे मिले
मैंने इस फिल्म के लिए रोज प्रार्थना की और जब फिल्म मुझे मिल गई तो
खुद को रोज विश्वास दिलाया कि वास्तव में मैं इसकी शूटिंग कर रही हूं
, आज जब
इसकी शूटिंग खत्म कर ली है तब भी मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि नितेश सर ने मुझे
इस फिल्म का हिस्सा बनाया
मैंने आपसे बहुत
कुछ सीखा है सर

वरुण धवन के लिए जाह्नवी ने
लिखी इमोशनल नोट-

जाह्नवी आगे अपने कोस्टार
वरुण धवन के लिए लिखती है कि शुक्रिया…मेरा ध्यान रखने के लिए और हर उस बात
के लिए जो तुमने मेरे लिए किया
भले ही हम एक दूसरे
की बातों पर सहमत नहीं होते हों
कभी-कभी हम
एक-दूसरे को छेड़ते हैं
लेकिन मैं बता दूं
कि निशा हमेशा अज्जू की टीम में ही रहेगी और हमेशा तुम्हारे लिए ऐसे होटेल ढूंढेगी
जिनके पास सेलमन टार्टर और ग्रिलड चिकेन हो
मैं इस
पूरी टीम पर निबंध लिख सकती हूं
, जिन्होंने इस फिल्म को इतना स्पेशल बनाया
है
लेकिन यहां शब्दों की सीमा है पर सच बात यह है कि मैं सभी को बहुत मिस कर रही
हूं
थैंक्यू मेरे ये तीन महीने स्पेशल बनाने
के लिए

बवाल 7 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों
में आएगी। फिल्म में वरुण अज्जू की किरदार में दिखाई देंगे तो वहीं, जाह्नवी निशा
के रोल में नजर आएंगी। फिल्म को डायरेक्ट नितेश तिवारी ने किया है। बवाल को 
साजिद
नाडियावाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में ना सिर्फ वरुण-जाह्नवी की जोड़ी पहली बार
दिखाई देगी बल्कि ये वरुण के अब तक के करियर की सबसे मंहगी फिल्म है।

Advertisement
Next Article