Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

साउथ के दिग्गज एक्टर Chalapathi Rao का हुआ निधन, 78 की उम्र में हार्ट अटैक ने ली जान

टॉलीवुड के दिग्गज कलाकार चलपति राव का रविवार, 25 दिसंबर की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 78 साल के एक्टर ने अपने निवास स्थान पर आखिरी सांस ली। इस दुखद हादसे से उनका पूरा परिवार और फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है।

03:28 PM Dec 25, 2022 IST | Desk Team

टॉलीवुड के दिग्गज कलाकार चलपति राव का रविवार, 25 दिसंबर की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 78 साल के एक्टर ने अपने निवास स्थान पर आखिरी सांस ली। इस दुखद हादसे से उनका पूरा परिवार और फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है।

फिल्म जगत से एक बुरी खबर सामने आई है। टॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता चलपति राव का 25 दिसंबर को निधन हो गया है। 78 साल की उम्र में एक्टर को उनके घर पर ही दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे उनका पूरा परिवार टूट गया है और वहीं इस खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
Advertisement
मिली जानकारी के मुताबिक, अभिनेता चलपति राव पिछले काफी वक्त से बीमार चल रहे थे। उनके जाने से एक्टर की पत्नी और दोनों बच्चों का रो- रोकर बुरा हाल है बढ़ती उम्र के साथ चलपित फिल्मों से दूर चले गए थे मगर आज भी वो अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर आज भी फैंस के दिलों पर राज करते हैं। साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण  ने चलपति राव के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
बता दें कि चलपति राव आंध्र प्रदेश के बालिपरू के रहने वाले थे। उनके बेटे रवि बाबू भी टॉलीवुड में एक अभिनेता, फिल्म निर्माता और निर्माता हैं। राव ने साक्षी, ड्राइवर रामुडू, वज्रम जैसी कई साउथ की हिट फिल्मों में काम किया है। इसी के साथ उन्होंने साल 2009 में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म किक का भी हिस्सा रह चुके हैं। तेलुगु सिनेमा में चलपति राव को कॉमेडी और खलनायक के तौर पर जाना जाता है।
वहीं राव ने एनटी रामाराव, कृष्णा, अक्किनेनी नागार्जुन, चिरंजीवी और वेंकटेश की फिल्मों में सहायक एक्टर और खलनायक के रूप में कई साउथ फिल्मों में काम किया है। उनकी मौत की खबर आने के बाद, ट्विटर पर फैंस और स्टार्स अपने-अपने ट्वीट्स के जरिए शोक जाहिर कर रहे हैं।  इसके बाद उनके शोक संतप्त परिवार से मिलने गए प्रोड्यूसर डी सुरेश ने कहा, ”ये बड़े दुख की बात है कि हमारे बहुत से लोग हमसे दूर होते जा रहे हैं।” 
Advertisement
Next Article