W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Allu Arjun की 'Puspa 2' से घबराए Vicky Kaushal? महा क्लैश से पीछे हट सकती है फिल्म 'Chhaava'

‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ के बड़े क्लैश के बाद अब एक और मेगा क्लैश आने वाला है। इस क्लैश में विक्की कौशल और अल्लू अर्जुन की फिल्मों की किस्मत तय होगी, लेकिन रिलीज से पहले ही बड़े बदलावों की चर्चा हो रही है।

02:30 AM Nov 07, 2024 IST | Anjali Dahiya

‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ के बड़े क्लैश के बाद अब एक और मेगा क्लैश आने वाला है। इस क्लैश में विक्की कौशल और अल्लू अर्जुन की फिल्मों की किस्मत तय होगी, लेकिन रिलीज से पहले ही बड़े बदलावों की चर्चा हो रही है।

allu arjun की  puspa 2  से घबराए vicky kaushal  महा क्लैश से पीछे हट सकती है फिल्म  chhaava

बदली जा सकती है रिलीज डेट

मिड-डे की एक नई रिपोर्ट में सामने आया कि ‘छावा’ के निर्माताओं ने क्लैश और संभावित व्यावसायिक प्रभाव से बचने के लिए अपनी रिलीज की तारीख बदलने का फैसला किया है। इसके अलावा वे पहले की रिलीज डेट चुनने की अधिक संभावना रखते हैं, जिसकी पुष्टि नहीं हुई है। फिर भी जल्द ही एक नई रिलीज डेट की घोषणा की जाएगी। नतीजतन अल्लू अर्जुन स्टारर बॉक्स ऑफिस पर सोलो रिलीज का आनंद लेगी, जिसका बड़ा फायदा इसे मिलेगा।

Advertisement

विक्की कौशल की अगली फिल्म ‘छावा’ बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। इस फिल्म की रिलीज डेट काफी वक्त पहले ही तय कर दी गई थी, जो कि 6 दिसंबर है, लेकिन अब नई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं कि फिल्म को टाला जा सकता है। कहा जा रहा है कि फिल्म के लिए नई रिलीज डेट तय की जा रही है। इसकी वजह भी सामने है,  ‘पुष्पा 2: द रूल’ के साथ फिल्म का क्लैश हो रहा है, इसी को देखते हुए रिलीज डेट में बदलाव का विचार सामने आआ है। ‘पुष्पा 2: द रूल’ सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा’ का सिक्वल है। ऐसे में अगर क्लैश होगा तो विक्की कौशल की फिल्म को कमाई के मामले में नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

साल के अंत में दो नई सौगात

साल 2024 अब खत्म ही होने वाला है और फिल्म लवर्स को ये साल जाते-जाते भी काफी शानदार फिल्में देने वाला है। आखिर के दो महीनों में भी कई फिल्में लाइनअप में हैं। साल के अंत में कई बिग बजट फिल्में रिलीज होने वाली हैं। दिवाली के मौके पर ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ का बड़ा क्लैश देखने को मिला और अब दिसंबर में भी ठीक ऐसा ही मेगा क्लैश है। पहले से निर्धारित रिलीज डेट के अनुसार अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ और विक्की कौशल की ‘छावा’ एक दिन के अंतर पर रिलीज हो रही हैं। ‘पुष्पा 2’ को 5 दिसंबर को ही रिलीज होगी और छावा की रिलीज डेट 6 दिसंबर है।

View this post on Instagram

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

दोनों फिल्मों से जुड़ी जानकारी

‘पुष्पा 2: द रूल’ का निर्देशन सुकुमार ने किया है और इसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुख्य कलाकार अपनी फेमस भूमिकाओं में हैं। फिल्म में फहाद फासिल, धनंजय, जगदीश सुनील और अजय घोष भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। इस बीच विक्की कौशल की ‘छावा’ एक ऐतिहासिक महाकाव्य फिल्म है जो शिवाजी सावंत के इसी नाम के मराठी उपन्यास का रूपांतरण है। संयोग से इसमें रश्मिका भी संभाजी की पत्नी, येसुबाई की महत्वपूर्ण भूमिका में होंगी। कलाकारों में दिव्या दत्ता, अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और अन्य शामिल हैं। यह लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान द्वारा निर्मित है।

Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×