टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

विदर्भ ने दिल्ली को 347 रन का लक्ष्य दिया

अनुभवी गणेश सतीश के नाबाद शतक की मदद से विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए लीग मैच में मंगलवार को यहां दिल्ली के सामने 347 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा।

10:07 AM Jan 22, 2020 IST | Desk Team

अनुभवी गणेश सतीश के नाबाद शतक की मदद से विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए लीग मैच में मंगलवार को यहां दिल्ली के सामने 347 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा।

नई दिल्ली : अनुभवी गणेश सतीश के नाबाद शतक की मदद से विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए लीग मैच में मंगलवार को यहां दिल्ली के सामने 347 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा। सतीश ने नाबाद 100 रन बनाये तथा विकेटकीपर बल्लेबाज अक्षय वाडकर (नाबाद 70) के साथ चौथे विकेट के लिये 148 रन की अटूट साझेदारी की जिससे विदर्भ ने अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 330 रन बनाकर समाप्त घोषित की। 
Advertisement
दिल्ली ने बड़े लक्ष्य के सामने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 10 रन बनाये हैं। स्टंप उखड़ने के समय हितेन दलाल आठ और कुणाल चंदेला दो रन पर खेल रहे थे। इससे पहले सुबह विदर्भ ने बिना किसी नुकसान के 35 रन से आगे खेलना शुरू किया और सहजता से रन बटोरे। दिल्ली को अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की कमी खली जो सोमवार को चोटिल हो गये थे। कप्तान फैज फजल (43) और आरआर संजय (57) ने पहले विकेट के लिये 67 रन जोड़े। संजय ने वसीम जाफर (40) के साथ भी 71 रन की साझेदारी की। 
इन दोनों के आउट होने के बाद सतीश और वाडकर ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली। दिल्ली की तरफ से ललित यादव, कुलवंत खेजरोलिया और नितीश राणा ने एक-एक विकेट लिया। उधर कल्याणी में खेले गये ग्रुप ए मैच में बंगाल ने हैदराबाद को पारी और 303 रन से करारी शिकस्त देकर बोनस सहित सात अंक हासिल किये। बंगाल ने मनोज तिवारी (नाबाद 303) के दोहरे शतक की मदद से अपनी पहली पारी सात विकेट पर 635 रन बनाकर समाप्त घोषित की। इसके जवाब में हैदराबाद ने सुबह अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 83 रन से आगे बढ़ायी लेकिन उसकी पूरी टीम 171 रन पर सिमट गयी।
Advertisement
Next Article