फिल्म के सेट से कृति सेनन का ये वीडियो हुआ वायरल, इस वजह से लोगों ने जमकर किया ट्रोल
कृति सेनन फिटनेस फ्रिक होने के साथ-साथ एनिमल लवर भी हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कृति स्ट्रीट्स डॉग्स को बिस्किट खिलाती हुई दिखाई दे रहीं हैं। इस वीडियो को देखकर कुछ लोग कृति को ट्रोल कर रहें हैं। देखें ये वीडियो…
10:33 AM Jun 16, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड की परमसुंदरी एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी सुंदरता को लेकर जानी जाती है। सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी के चलते सुर्खियों में भी रहतीं हैं। जहां कृति अपने प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ के अपडेट अपने फैंस के साथ शेयर करतीं रहतीं है। बता दें, कृति सेनन फिटनेस फ्रिक होने के साथ-साथ एनिमल लवर भी हैं। उनके अक्सर डॉगी के साथ खेलते हुए वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल होते रहतें हैं। अब हाल में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कृति स्ट्रीट्स डॉग्स को बिस्किट खिलाती हुई दिखाई दे रहीं हैं।
Advertisement
आपको बता दें, एक पैपराज़ी ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर कृति का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कृति सेनन दो क्यूट डॉग्स को बिस्किट खिलाती नज़र आ रहीं हैं। इस वीडियो में कृति का एनिमल लवर अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है, लोकिन इस वीडियो को देखकर कुछ लोग कृति को ट्रोल करते भी नज़र आ रहें हैं। और कृति को खरी-खोटी भी सुना रहें हैं।
दरअसल, बता दें लोग इस वीडियो को महज दिखावा बता रहें है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में फैंस ट्रोल करते हुए कॉमेंट कर रहें हैं। जिसमें एक यूजर ने लिखा, “मुर्गा खाने के बाद एनिमल लवर।” दूसरे यूज़र ने लिखा, “दिखावा।” जबकि एक यूजर ने ये भी लिखा, “ये सब फर्जी है, केवल दिखावा है।”
वहीं, कृति सेनन के इस क्यूट वीडियो पर कुछ यूजर्स वीडियो पर कॉमेंट कर उनकी इस दरियादिली की जमकर तारीफें भी कर रहें हैं। और साथ ही उन्हें प्रोत्साहित करते नज़र आ रहें हैं। कृति का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस का ये अंदाज़ कईं लोगों को पसंद आया है। बता दें कि कृति का ये वीडियो उनकी आने वाली फिल्म के सेट से लिया गया है। जिसमें वो सेट के बाहर डॉग्स के साथ टाइम स्पैंड करतीं दिख रहीं हैं।
कृति सेनन के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने अपनी डिस्टोपियन थ्रिलर जॉनर की फिल्म ‘गणपत’ पार्ट वन की शूटिंग को पूरा कर लिया है। इस फिल्म में वो एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ जबरदस्त एक्शन करती हुईं दिखाई देंगी। विकास बहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ कृति सेनन मेन लीड रोल में नज़र आने वालीं हैं। इस फिल्म में कृति जस्सी के रोल को निभाती नज़र आएंगी। ये एक्शन ड्रामा फिल्म साल 2022 के अंत में क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होगी। फिल्म ‘गणपत’ के अलावा कृति ‘आदि पुरूष’, ‘भेड़िया’, ‘सेकंड इनिंग्स’ में भी नज़र आएंगी।
Advertisement