सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा इस 107 वर्षीय महिला का वीडियो, 84 साल की बेटी को टॉफी दी
इन दिनों एक बूजूर्ग महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो को देखकर गुलजार साहब की ये पंक्तियां याद आ गईं।
08:50 AM Nov 24, 2019 IST | Desk Team
इन दिनों एक बूजूर्ग महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो को देखकर गुलजार साहब की ये पंक्तियां याद आ गईं। वो लिखते हैं, ऐ उम्र!कुछ कहा मैंने, पर शायद तूने सुना नहीं तू छीन सकती है बचपन मेरा, पन बचपना नहीं!हालांकि हर जगह ही बचपन और मां का प्यार एक जैसा होता है।
Advertisement
दरअसल 107 की बूजूर्ग महिला इस वीडियो में अपनी 84 साल की बेटी को टॉफी दे रही हैं। बता दें जैसे बच्चे के चेहरे पर खुशी मां के कैंडी देने पर आती है उसी तरह से इस 84 साल की बेटी के चेहरे पर भी मां के हाथों कैंडी लेने पर आई।
सबसे खुश बच्चा होता है दुनिया का
इस वीडियो को ट्विटर पर People Daily ने पोस्ट किया। इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखते हुए कहा, दुनिया का सबसे खुश बच्चा!107 वर्षीय मां अपनी 84 साल की बेटी को कैंडी का एक टुकड़ा देती हैं।
इसे देखकर हुई बहुत खुशी
मां-मां ही होती है
जबरदस्त…
बेशकीमती है मां का प्यार
मेरा दिन बना दिया इस वीडियो ने
प्यारी होती है मां
ख्याल रखती है मां इस उम्र में भी
नम हो गईं आंखें
सोशल मीडिया यूजर्स को यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है। इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है और 3 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं।
Advertisement