Video Video: गुरुग्राम में दबंगों का आतंक, बाइकर्स से की गुंडागर्दी, लाखों की बाइक को किया चकनाचूर
बाइकर्स पर दबंगों का कहर, गुरुग्राम में लाखों की बाइक तोड़ी
बाइकर्स के साथ की मारपीट
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला बीते रविवार का बताया जा रहा है। 11 बाइकर्स एंबिएंस मॉल साइबर सिटी से पंचगांव की ओर नाश्ता करने के लिए अपनी-अपनी बाइक पर निकले थे। द्वारका एक्सप्रेस-वे पर रैश ड्राइविंग करने पर बाइकर्स ग्रुप और स्कॉपियो सवार युवकों की आपस में बहस होने लगी। इसी दौरान स्कॉपियो सवार युवकों ने उनकी बाइक को जानबूझ कर टक्कर मार दी। इसके बाद द्वारका एक्सप्रेस-वे पर स्कॉपियो सवार युवकों ने बाइकर्स पर हमला बोल दिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि- काले रंग की कार में सवार चार लोग सवार हैं वह बाइक सवार युवकों के साथ गाली-गलौज और जमकर मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद स्कॉपियो सवार युवक अपनी कार से बाहर आते हैं और बाइक सवार युवकों के साथ मारपीट करते हैं और उनकी बाइक को बेसबॉल बैट से तोड़ते हैं।
लाखों की बाइक तोड़कर हुए फरार
इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक आरोपियों से कह रहा है सॉरी भइया…सॉरी भइया। लेकिन आरोपी युवक उसकी एक नहीं सुन रहे हैं। यह सारी घटना युवक की बाइक पर लगे 360 कैमरे में कैद हो जाती है। दूसरी तरफ से भी एक वीडियो किसी ने बनाई है, जिसमें स्कॉपियो सवार युवक बेसबॉल बेट से बाइक तोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पूरी घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल भी हो गया है। आरोपीयों ने उसकी 11 लाख रुपये की भी महंगी बाइक तोड़ दी। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले को लेकर सेक्टर 37 थाने में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मारपीट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों की पहचान हो गई है और उनकी तलाश जारी है। गाड़ी का नंबर मिल गया है. पुलिस की टीम रेड कर रही हैं और सभी की गिरफ्तारी होगी।