सतर्कता निदेशालय का दावा - सरकारी स्कूलों की कक्षाएं बनाने में 1,300 करोड़ का घोटाला, जांच की हुई सिफारिश
सतर्कता निदेशालय ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों के लिए कक्षाओं के निर्माण में कथित अनियमितताओं की एक ‘‘विशेषज्ञता प्राप्त एजेंसी’’ से जांच कराने की सिफारिश की है और दावा किया है कि इसमें ‘‘1,300 करोड़ रुपये का घोटाला’’ किया गया है।
10:31 AM Nov 25, 2022 IST | Ujjwal Jain
सतर्कता निदेशालय ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों के लिए कक्षाओं के निर्माण में कथित अनियमितताओं की एक ‘‘विशेषज्ञता प्राप्त एजेंसी’’ से जांच कराने की सिफारिश की है और दावा किया है कि इसमें ‘‘1,300 करोड़ रुपये का घोटाला’’ किया गया है।
Advertisement
गंभीर अनियमितताओं का दिया हवाला
उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार के सतर्कता निदेशालय ने जांच की सिफारिश करने वाली एक रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौंप दी है।केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने 17 फरवरी 2020 की एक रिपोर्ट में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 2,400 से अधिक कक्षाओं के निर्माण में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ‘‘गंभीर अनियमितताओं’’ को रेखांकित किया था।सीवीसी ने फरवरी 2020 में रिपोर्ट दिल्ली सरकार के सतर्कता निदेशालय को भेजकर इस पर उसकी राय भी मांगी थी।
,300 करोड़ रुपये की ‘‘धोखाधड़ी’’ का दावा
एक सूत्र ने कहा, ‘‘ हालांकि निदेशालय ढाई साल तक रिपोर्ट लेकर बैठा रहा जब तक कि उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने मुख्य सचिव को इस साल अगस्त में देरी की जांच करने और एक रिपोर्ट सौंपने के नहीं कहा।’’
उन्होंने बताया कि सतर्कता निदेशालय ने शिक्षा विभाग और पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारियों की ‘‘ जवाबदेही तय करने ’’ की भी सिफारिश की है, जो करीब 1,300 करोड़ रुपये की ‘‘धोखाधड़ी’’ में शामिल थे।
Advertisement