Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Vijay Deverakonda की एक झलक पाने को उमड़े हजारों फैंस, लाइगर एक्टर ने खास अंदाज में की ये रिक्वेस्ट

‘लाइगर’ फिल्म को लेकर विजय देवरकोंडा के फैंस काफी एक्ससाइटेड हैं। यह फिल्म अगस्त 25 को पैन इंडिया रिलीज होने वाली हैं। यह विजय की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म होगी। हाल ही में विजय को देखने के लिए फैंस बेकाबू हो गए।

12:09 PM Aug 01, 2022 IST | Desk Team

‘लाइगर’ फिल्म को लेकर विजय देवरकोंडा के फैंस काफी एक्ससाइटेड हैं। यह फिल्म अगस्त 25 को पैन इंडिया रिलीज होने वाली हैं। यह विजय की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म होगी। हाल ही में विजय को देखने के लिए फैंस बेकाबू हो गए।

साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा और एक्ट्रेस अनन्या पांडे इस समय अपनी पैन इंडिया
फिल्म लाइगर को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए है। इन दिनों दोनों जोर-शोर से
अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से लोगों के
बीच मूवी को लेकर एक अलग क्रेज देखने को मिल रहा है।

Advertisement

हाल ही में अनन्या और विजय
प्रमोशन के लिए एक मॉल में पहुंचे थे
, जहां उनसे मिलने के लिए हजारों
की भीड़ उमड़ आई। अपने फैंस को बेकाबू होता देख विजय ने खुद उनसे अपने ही अंदाज में
शांत रहने की अपील की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, लाइगर 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज से पहले ही
इसे लेकर लोगों के बीच अलग ही बज बना हुआ है। ऐसे में जब लाइगर
 की स्टार कास्ट नवी
मुंबई के एक मॉल में फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे। 
तो अपने फेवरेट एक्टर को देखने
के लिए पूरे मॉल में फैंस की जबरदस्त भीड़ जुट गई। विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे
ने जैसे ही मॉल में एंट्री ली वैसे ही फैंस की एक्साइमेंट देखते ही बनती थी। सभी
बेहद खुश नजर आए और विजय के प्रति उनकी दीवानगी भी देखने को मिली।

विजय देवरकोंडा को देखने के लिए फीमेल फैंस के बीच तो एक अलग ही दीवानगी देखने
को मिली। वहीं अपने पसंदीदा सितारे को देखने के लिए फैंस बेकाबू भी हो गए। इस
इवेंट का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें विजय हिंदी में फैंस से बात करते
हुए नजर आ रहे हैं। विजय कहते हैं
,
नमस्कार मुंबई, कैसे हो आप सभी। मेरी हिंदी थोड़ी इधर उधर हो जाएगी, मैंने बहुत बार कहा है कि मेरा स्त्रीलिंग पुल्लिंग गड़बड़ हो जाता है। लेकिन
मैं दिल से बोलूंगा आपको समझ आए बस बहुत है। मेरा नाम है विजय देवरकोंडा है
, जिसको नहीं पता, कोई दिक्कत नहीं फिर से बोलूंगा मेरा नाम है
विजय देवरकोंडा।

वहां मौजूद फैंस को विजय का यह अंदाज काफी पसंद आया और वह उनकी जमकर तारीफ कर
रहे हैं। इसके अलावा विजय देवरकोंडा
लाइगरके अपने किरदार की तरह ही सभी से कहते हैं, ‘थैंक यू मुंबई, आई लव यू। इसी के साथ विजय भीड़ को बेकाबू होता देख आगे
कहते है कि
मैं यही हूं आप लोग आराम
से रहे। मैं कही नहीं जा रहा
, मुझे नहीं चाहिए कि कोई हर्ट हो इसलिए प्लीज
सभी आराम से रहे।

बता दें कि ऐसा कहा जा रहा है कि इससे पहले किसी भी नवी मुंबई के मॉल में इतना
क्राउड देखने को नहीं मिला है। इससे पहले बिग बॉस में हिना खान और शिल्पा शिंदे के
टास्क के दौरान मुंबई के एक मॉल में इतनी भीड़ देखने को मिली थी।

Advertisement
Next Article