W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Vikrant Massey Son: एक साल का हुआ Vikrant Massey का बेटा, फैंस को दिखाया वर्दान का चेहरा

07:30 AM Feb 10, 2025 IST | Anjali Dahiya
vikrant massey son  एक साल का हुआ vikrant massey का बेटा  फैंस को दिखाया वर्दान का चेहरा

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने बेटे वर्दान एक साल के हो गए हैं, विक्रांत ने सोशल मीडिया पर पहली बार बेटे का चेहरा दिखा दिया है, जिसकी फोटोज वायरल हो रही हैं

शीतल ठाकुर और विक्रांत मैसी 7 फरवरी 2024 को पेरेंट्स बने थे, शीतल ने बेटे को जन्म दिया था

विक्रांत और शीतल बेटे के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते रहते हैं, मगर उन्होंने फेस ढका हुआ था

अब वर्दान एक साल का हो गया है तो विक्रांत ने बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट किया है और फैंस को उसकी झलक दिखाई है

विक्रांत ने बर्थडे पार्टी की फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वर्दान बहुत क्यूट लग रहे हैं

वर्दान पापा की गोद नें बहुत प्यारे लग रहे हैं, उन्होंने व्हाइट कलर की शर्ट और ब्राउन पेंट के साथ बो लगाई हुई है

विक्रांत ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- onederful vardaan को हैलो बोलो

विक्रांत के पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं और वर्दान की क्यूटनेस के दीवाने हो रहे हैं. वो पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं

Priyanka Chopra Outfit: भाई के हर फंक्शन में दिखा प्रियंका चोपड़ा के आउटफिट का जलवा

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×