टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट कोरोना वायरस से संक्रमित

एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पहलवान विनेश फोगट ने शुक्रवार कहा कि वह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाई गयी है।

09:27 PM Aug 28, 2020 IST | Ujjwal Jain

एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पहलवान विनेश फोगट ने शुक्रवार कहा कि वह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाई गयी है।

एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पहलवान विनेश फोगाट ने शुक्रवार कहा कि वह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाई गयी है हालांकि उसमें कोई लक्षण नहीं पाये गए ।
इस साल देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार ‘राजीव गांधी खेल रत्न’ के लिए चुनी गयी विनेश इन दिनों अपने कोच ओम प्रकाश की देख-रेख में सोनीपत में अभ्यास कर रही थी।  
विनेश ने कहा, ‘‘ खेल पुरस्कारों की तैयारियों के तहत कोरोना वायरस के जांच के लिए सोनीपत में मेरा नमूना लिया गया था, जांच में इसका नतीजा पॉजिटिव आया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भगवान ने चाहा तो मैं जल्द ठीक हो जाऊंगी। मैं घर पर पृथकवास में हूं ।अभी तक कोई लक्षण नहीं पाया गया है ।’’
तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली एकमात्र भारतीय महिला पहलवान विनेश शनिवार को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार के वर्चुअल समारोह में भाग नहीं ले सकेंगी ।
 भारतीय कुश्ती महासंघ ने जब राष्ट्रीय शिविर एक सितंबर से लखनऊ में आयोजित करने का फैसला लिया था तो स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर विनेश ने चिंता जताई थी । उसने शिविर से बाहर रहने की छूट मांगी थी । बाद में भारतीय खेल प्राधिकरण और डब्ल्यूएफआई ने हालांकि शिविर ही स्थगित कर दिया ।
पुरूषों का शिविर एक सितंबर से सोनीपत के साइ सेंटर में शुरू होगा । इसमें बजरंग पूनिया समेत देश के शीर्ष पहलवान भाग ले रहे हैं । 
बजरंग ने कहा ,‘‘ कुश्ती के अधिकांश बड़े देशों ने शिविर शुरू कर दिये हैं ।चाहे रूस हो, अमेरिका या जार्जिया । हमें भी जोखिम लेना ही होगा । दिसंबर में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप अहम नहीं है लेकिन ओलंपिक है ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ अभी तक कई खिलाड़ियों ने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई नहीं किया है ।यह शिविर बहुत जरूरी है । हमें बताया गया है कि साइ के 48 कर्मचारियों की कोरोना जांच हो चुकी है और सभी नेगेटिव पाये गए हैं । बाहर तो और भी खतरा है लेकिन खेल परिसर के भीतर सुरक्षित है ।’’

ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह बोले- भारत-पाकिस्तान के बीच खेल गतिविधियां शुरू होनी चाहिए

Advertisement

Advertisement
Next Article