Top Newsभारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
Bollywood KesariHoroscopeSarkari YojanaHealth & LifestyletravelViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

West Bengal News: पश्चिम बंगाल में फिर हिंसा ने दी दस्तक! नदिया जिले में हुआ कांड, ट्रेन पर हुई जमकर पत्थरबाजी

प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के बेथुआडहरी रेलवे स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन पर हमला करके उसे नुकसान पहुंचाया

08:42 PM Jun 12, 2022 IST | Desk Team

प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के बेथुआडहरी रेलवे स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन पर हमला करके उसे नुकसान पहुंचाया

शुक्रवार को देश में जुमे की नजाज के बाद से ही मुस्लमानों समुदायों ने दंगे भड़काना शुरू कर दिये थे जिसके चलते भारत में 14 राज्यों में दंगों ने एक व्यापक रूप ले लिया था। लेकिन पश्चिम बंगाल में भी नमाज के बाद से ही प्रदर्शनकारियों ने पूरे राज्य में हिंसा का वातावरण फैला दिया । लेकिन दंगों के दो दिन बीत जाने के बीद भी दंगाई शांत नहीं आ रहे हैं। नुपूर शर्मा के विवाद से पेदा हुई चिंगारी ने एक व्यापक रूप ले लिया हैं। इसलिए आज के दिन यानि रविवार को हिंसा के समर्थक लोगों ने नदिया जिले के बेथुआडहरी रेलवे स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन को पथर बाजी उसको पूरी तरह हानि पहुंचा दी हैं।  
Advertisement
नदिया जिले में हिंसा पहुंची चरम पर
अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने बड़ी संख्या में सड़क जाम करने की कोशिश की और जब पुलिस उन्हें वहां से हटाने का प्रयास करने में लगें तो उनमें से कुछ स्टेशन में घुस गए। दरअसल, पुलिस अधिकारियों की माने तो भीड़ ने प्लेटफॉर्म पर चल रही ट्रेन पर पथराव करना शुरू कर दिया  जिसके कारण लालगोला लाइन पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं।
टुकड़े- टुकड़े गैंग ने फैलाई दहशत
 मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक  दंगों का सबसे ज्यादा असर झारखंड की रांची में देखने को मिला था। जिससे की भारी तदाद पर पुलिस बल की तैनाती की गई और कुछ समय के लिए इंटरनेट सेवा भी बाधित कर दी गई थी जिसकों लेकर मुख्यमंत्री हैमंत सोरेन ने स्पष्ट किया था कि यह दंगे सुनियोजित थे ।
Advertisement
Next Article