W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

VIRAL DANCE VIDEO : भाभी जी के धाँसू डांस पर जानिए क्यों फ़िदा हुई पब्लिक

सोशल मीडिया पर एक महिला के डान्स का वीडियो वायरल हो रहा है। जो यूज़र्ज़ को बेहद पसंद आ रहा है। वीडियो में एक महिला को मजाकिया अंदाज में डांस करते देखा जा रहा है। महिला फनी अंदाज़ में डान्स को इस तरह से कर रही है कि यूज़र्स अपनी हाँसी नहीं रोक पा रहे

03:10 PM Dec 07, 2022 IST | Desk Team

सोशल मीडिया पर एक महिला के डान्स का वीडियो वायरल हो रहा है। जो यूज़र्ज़ को बेहद पसंद आ रहा है। वीडियो में एक महिला को मजाकिया अंदाज में डांस करते देखा जा रहा है। महिला फनी अंदाज़ में डान्स को इस तरह से कर रही है कि यूज़र्स अपनी हाँसी नहीं रोक पा रहे

viral dance video   भाभी जी के धाँसू डांस पर जानिए क्यों फ़िदा हुई पब्लिक
सोशल मीडिया पर एक महिला के डान्स का वीडियो वायरल हो रहा है। जो यूज़र्ज़ को बेहद पसंद आ रहा है। वीडियो में एक महिला को मजाकिया अंदाज में डांस करते देखा जा रहा है। महिला फनी अंदाज़ में डान्स को इस तरह से कर रही है कि यूज़र्स अपनी हाँसी नहीं रोक पा रहे।
यूज़र्स नहीं रोक पा रहे अपनी हाँसी
सुनील ग्रोवर के मेरे हस्बैंड मुझको प्यार नहीं करते गाने पर वैसे तो कई वीडियो वायरल हुए। लेकिन पिंक साड़ी में महिला का डान्स करना लोगों को भा गया। जहाँ महिला इस तरह एक्सप्रेशन दे रही है कि यूज़र्स वीडियो को एंड तक देख रहे हैं। और फिर महिला के डान्स के लिए कमेंट्स भी कर रहे हैं।
मेरे हसबेंड मुझको प्यार नहीं करते पर थिरक रही महिला
ट्विटर पर इस वीडियो को अभिनव बेबाक नाम के यूजर ने शेयर किया हैवीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है।इसमें महिला चमकीले गुलाबी रंग की साड़ी पहने नजर आ रही है, जो गाने की आकर्षक बीट्स पर डांस कर रही है।
सुनील ग्रोवर के सोंग पर थिरक रही महिला
सॉन्ग मेरे हसबैंड मुझे प्यार नहीं करते पर थिरकते देखा जा रहा है।इस सॉन्ग पर महिला का अनोखा डांस देख हर किसी की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है।वीडियो में महिला किसी पार्टी के दौरान इस सॉन्ग पर सभी के सामने खुल कर डांस करते नजर आ रही है।जिसके डांस करने और एक्सप्रेशन को देख हर किसी का दिल पिघल गया है।
वायरल हो रहे वीडियो पर आ रहीं तरह तरह की कमेंट्स
एक तरफ़ वीडियो को जहाँ लाखों यूज़ मिले हैं।तो कमेंट्स भी बड़ी तादाद में मिले हैं ।दरअसल वीडियो वायरल होने के बाद यूज़र्ज़ साड़ी में डान्स कर रही महिला पर तरह तरह की कमेंट्स करते हुए नज़र आ रहे हैं।कोई महिला के एक्सप्रेशन पर कॉमेंट कर रहा है ,तो कोई महिला
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×