Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Viral: दादा को खा गया पोता! बच्चे को पिता की अस्थियों की राख खाता देखकर मां को लगा सदमा

पोते ने खाई दादा की अस्थियों की राख, मां को लगा गहरा सदमा

08:58 AM Apr 04, 2025 IST | Neha Singh

पोते ने खाई दादा की अस्थियों की राख, मां को लगा गहरा सदमा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक मां तब हैरान रह जाती है जब वह देखती है कि उसके बेटे ने अपने दादा की अस्थियों की राख खा ली है। बच्चे ने खाने की चीज समझ कर राख खा ली, जिससे मां को सदमा लगा। इस वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं। कई बार ये वीडियो ऐसे होते हैं, जो आपको चौंका देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक मां तब दंग रह जाती है जब वह देखती है कि उसके बच्चे ने अपने दादा की अस्थियों की राख को खा लिया है। दरअसल महिला ने अपने दिवंगत पिता की अस्थियों को घर के लिविंग रूम में एक कलश में रखा था। लेकिन जब वो थोड़ी देर के लिए कहीं गई थी, तो उसके बेटे ने कुछ अजीब ही कारनामा कर दिया। नीचे देखें पूरा वीडियाो।

दादा की राख खा गया पोता

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में बच्चे ने खाने की चीज समझ कर अपने दादा की अस्थियों की राख को खा लिया है। बच्चे के मुंह पर लगी राख को जब मां ने देखा तो उसके होश उड़ गए। मां ने देखा कि पिता की राख जिस डब्बे में थी वह डब्बा खुला हुआ टेबल पर पड़ा है और आसपास राख फैली हुई है। इसके बाद मां ने देखा कि बच्चे के मुंह पर राख लगी हुई है। बच्चे अक्सर किसी भी चीज को मुंह में डाल लेते हैं। इस बच्चे ने भी कोई खाने की चीज समझ कर अपने दादा की राख खा ली।

यह वीडियो यूके की रहने वाली नताशा एमेनी का है, जो अपने एक साल के बेटे द्वारा पिता की राख खाने पर हैरान रह जाती है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

कमेंट सेक्शन में मजे ले रहे लोग

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @fratshows नाम के पेज से शेयर किया गया है। इस वीडियो पर कई लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘इसे डॉक्टर के पास ले जाओ, इसमें केमिकल है।’ दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘वीडियो बनाने की बजाय आपको इसे टब में बैठाकर उसका मुंह उसमें डाल देना चाहिए था।’ एक और यूजर ने कमेंट किया, ‘कौन अपने पिता की अस्थियों को ऐसे रखता है?’ एक और यूजर ने लिखा, ‘आपके बेटे ने अपने दादा को खो दिया।’

Viral: रेस्टोरेंट में महिला ने चाव से खाया तितलियां और सुअर के खून वाला खाना, दावत पर उड़ाए 60 हजार

Advertisement
Advertisement
Next Article