Viral News: बंद कमरे में पत्नी ने पति पर कर दी थप्पड़ों की बरसात, बोली- "तुम्हें उठवा लूंगी और..."
गुस्साई पत्नी ने पति को पीटा, बोली- ‘तुम्हें उठवा लूंगी’
क्या कहा पति ने
जब इस घटना का वीडियो सामने आया तो पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया और जांच शुरू की। पीड़ित पति का इस मामले को लेकर कहना है कि- उसकी शादी साल 2017 में एक लड़की से हुई थी। पति का कहना है कि- शादी की शुरुआत में सब कुछ ठीक था। लगभग 7 साल तक दोनों का जीवन सुखमय बाती, लेकिन आठवें साल में उनके पिता की मृत्यु के बाद पत्नी ने पीड़ित पति से अचानक 10 लाख रुपए की मांग की। इतना ही नहीं महिला ने अपने ही पति को पैसे न देने पर जान से मारने और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित पति का कहना है कि-पिता की मृत्यु के बाद से ही पत्नी ने मुझे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। वह हर दूसरे दिन मेरे साथ मारपीट करती है। 25 अक्टूबर 2024 को उसने मेरे साथ काफी मारपीट की, जिसका वीडियो मैंने बनाया और कल इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। पीड़ित पति का कहना है कि-उसकी पत्नी अक्सर रात को 2-3 बजे घर वापस आती है और कभी 10-10 दिन तक घर नहीं आती है और कभी-कभी मेन गेट खोलकर चली जाती है।
पत्नी पर लगाए पति ने आरोप
मामला सामने आने के बाद पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि-उसकी पत्नी फोन पर किसी व्यक्ति से लगातार बात करती रहती है। वह उसके साथ गाली-गलौज करती है, और धमकी देती है कि मुझे मरवा देगी। इतना ही नहीं वह कई बार उसे जान से मारने की कोशिश भी कर चुकी है। पीड़ित का कहना है कि-मेरी मां अकेली हैं, उनकी तबीयत खराब है, और वह बहुत परेशान हैं। हैं. इसलिए अब अपनी सुरक्षा के लिए घर में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं और कई वीडियो रिकॉर्ड किए हैं। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें आरोपी महिला अपने पति को पीटते हुए नजर आ रही हैं। पति का कहना है कि- जब उसकी पत्नी ने उसके साथ मारपीट की तो वह अपनी मां से बचाने की गुहार लगाते रहे, लेकिन पत्नी ने उनकी एक न सुनी।
पुलिस कर रही जांच
इस मामले को लेकर कोलगंवा थाना के टीआई सुदीप सोनी का कहना है कि-” सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया,जो हमें पब्लिक के माध्यम से पता चला। इस वीडियो में एक शख्स रिकॉर्डिंग कर रहा है, जिसमें उसकी पत्नी उसके साथ मारपीट करती हुई नजर आ रही है। पुलिस इस वीडियो की जांच में जुट गई है। दोनों के बीच झगड़ा किस बात से हुआ इसकी पड़ताल की जा रही है। अभी तक मामले को लेकर किसी तरह की कोई औपचारिक शिकायत नहीं आई है, लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस स्टाफ को जांच के लिए भेजा गया है।” पीड़ित पति का कहना है कि- दोनों को बीच यह झगड़ा कई सालों से चल रहा है। यह मामला अदालत में विचाराधीन है। पीड़ित ने पत्नी से अपनी जान को खतरा बताया है और कहा है कि-“वह कहती है कि मेरी बहुत लोगों से पहचान है, तुम्हें उठवा लूंगी, तुम्हारा पता भी नहीं चलेगा।”