For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Viral News: मेरा मंदिर उत्तराखंड में है...उर्वशी रौतेला ने कह दी ऐसी बात, भड़के बद्रीनाथ धाम के लोग

उर्वशी रौतेला के बयान से बद्रीनाथ धाम के लोग नाराज

12:11 PM Apr 19, 2025 IST | Shweta Rajput

उर्वशी रौतेला के बयान से बद्रीनाथ धाम के लोग नाराज

viral news  मेरा मंदिर उत्तराखंड में है   उर्वशी रौतेला ने कह दी ऐसी बात  भड़के बद्रीनाथ धाम के लोग

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने एक पोडकास्ट में दावा किया कि बद्रीनाथ मंदिर के पास एक मंदिर उनके नाम पर है, जिससे बद्रीनाथ धाम के लोग नाराज हो गए हैं। असल में, यह मंदिर देवी उर्वशी का है, जो भगवान विष्णु की जांघ से उत्पन्न हुई थीं। इस बयान से सोशल मीडिया पर उर्वशी की काफी आलोचना हो रही है।

सोशल मीडिया पर कई वायरल वीडियो ऐसे होते हैं जिसको देखकर आप अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पाते हैं कि क्या जो वीडियो में बताया और दिखाया जा रहा है वह सच है या नहीं। यह वीडियो लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर देते हैं, जिनका जवाब ढूंढ पाना काफी मुश्किल होता है। कई लोग सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा कहते हुए दिखाई देते हैं जिस पर यकीन करना कभी-कभी वाकई काफी मुश्किल होता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही मामला सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल हम बात कर रहे है अभिनेत्री उर्वशी रौतेला की। उर्वशी रौतेला अपने बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर छाई रहती हैं। इस बार भी एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने पोडकास्टर सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई है। पोडकास्टर सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने इस बात का दावा किया है कि बद्रीनाथ मंदिर ठीक बाजू में एक मंदिर है, जिसका नाम उर्वशी है और वो उनके लिए ही डेडिकेटेड है। एक्ट्रेस के इस गंभीर बयान से बद्रीनाथ धाम के लोगों में काफी आक्रोश पैदा हो गया है।

क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया पर कई बड़े-बड़े दिग्गज अभिनेता और अभिनेत्रियां अपने बयानों के कारण काफी मश्किल में फंस जाते हैं। इन्हीं में से एक हैं एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला। उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर अपने अजीबो-गरीब बयानों के कारण अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। इस बार भी उर्वशी रौतेला ने कुछ ऐसा कह दिया हैं जिसके बाद काफी लोग उनसे नाराज हो गए हैं। उर्वशी रौतेला के इस बयान से बद्रीनाथ धाम को लोगों में काफी आक्रोश पैदा हो गया है। दरअसल एक्ट्रेस ने पोडकास्टर सिद्धार्थ कन्नन के साथ उनके शो पर एक खास बातचीत की थी। इस बातचीत में उर्वशी रौतेला ने कहा कि-उत्तराखंड में पहले से ही मेरे नाम का उर्वशी मंदिर है। आप बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन करने जाओगे तो उसके ठीक बाजू में एक मंदिर है, जिसका नाम उर्वशी है और वो मेरे लिए ही डेडिकेटेड है। मेरी बस ये चाह है कि साउथ में भी ऐसा कोई मंदिर हो जो मेरे फैंस के लिए हो। बद्रीनाथ धाम के पास वाले मंदिर को एक्ट्रेस अपने नाम का मंदिर बता रही हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस के इस बयान से लोग सोशल मीडिया पर उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। लोगों में कहीं ना कहीं एक्ट्रेस की बातों से अब धीरे-धीरे आक्रोश दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को @avs_for_you नाम के अकाउंट से सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।

क्या है मंदिर का असली सच

जानकारी के अनुसार बद्रीनाथ धाम बसे जिस मंदिर की बात एक्ट्रेस कर रही हैं वह मंदिर उनका नहीं है। बद्रीनाथ धाम के समीप बामणी गांव में मां उर्वशी का मंदिर मौजूद है। वह मंदिर भगवान विष्णु के जांघ से उत्पन्न देवी उर्वशी का मंदिर है। इस मंदिर में दूर-दूर से लोग माता उर्वशी के दर्शन करने आते हैं और इस मंदिर की पूजा-अर्चना उर्वशी माता और देवी सती के नाम से करते हैं। पौराणिक मान्यता के अनुसार ऐसा माना जाता है कि-जब भगवान शिव माता सति को मुक्ति दिलाने के लिए पूरी पृथ्वी लोक का भ्रमण कर रहे थे तो उस समय भगवान शिव को क्रोध को शांत करने के लिए भगवान विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से माता सती के शरीर के कई टुकड़े कर दिए। माता सती के शरीर के टुकड़े पृथ्वी लोक पर जिस-जिस जगह जाकर गिरे वहां एक शक्तिपीठ बना। यह टुकड़े बद्रीनाथ धाम के बामणी गांव में भी गिरे। वहीं पर उर्वशी मंदिर बना है।

एक्ट्रेस के बयान से मचा हड़कंप

बता दें कि जब से एक्ट्रेस ने मंदिर के बारे में यह बयान दिया है तब से वह सोशल मीडिया पर लोगों का निशाना बनी हुई हैं। इस मामले में बद्रीनाथ धाम के पूर्व धर्म अधिकारी भुवन चंद्र उनियाल का कहना है कि-अभिनेत्री उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर बद्रीनाथ में मौजूद उर्वशी मंदिर को अपने नाम का मंदिर बता रही हैं। उर्वशी मंदिर बद्रीनाथ में जरूर है, लेकिन यह मंदिर मां भगवती सती जो कि भगवान शंकर की पत्नी थी उनका मंदिर है। माता सती के शरीर का हर भाग कटकर जहां गिरा था वहां एक मंदिर बना था। माता सती के शरीर का एक भाग यहां गिरा तब से उर्वशी मंदिर यहां मौजूद है। यह मंदिर भगवती सती, दुर्गा लक्ष्मी के रूप में है। इतना ही नहीं इस मंदिर को बद्रीनाथ मंदिर और गांव के हर हकूक धारी यानी पांडुकेश्वर और बामणी गांव वाले लोग माता सती को अपना इष्ट मानते हैं और उनकी पूजा करते हैं। कोई अभिनेत्री इनको अपना बताती है, हम उसका विरोध करते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shweta Rajput

View all posts

Advertisement
×