Viral News: साइंस स्टूडेंट को हुआ प्यार, लव लेटर में ‘डायग्राम’ बनाकर किया इजहार
साइंस स्टूडेंट ने लव लेटर में डायग्राम बनाकर बयान किया अपना हाल-ए-दिल
एक साइंस छात्र ने अपनी प्रेमिका को विज्ञान की भाषा में लव लेटर लिखकर प्यार का इजहार किया। इस अनोखे लव लेटर में उसने डायग्राम बनाकर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। यह लव लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसे देखकर लोग हैरान हैं। इस प्रेम पत्र का असर ऐसा हुआ कि प्रेमिका उसकी पत्नी बन गई।
एक जमाना हुआ करता था जब किसी से प्यार का इजहार करने के लिए लोग प्रेम पत्र यानी लव लेटर लिखा करते थे। इस लव लेटर में वे अपने दिल की बात बयान करते थे। लोग शब्दों के माध्यम से अपनी दिल की सारी बाते सामने वाले से कह दिया करते थे। वो समय ही कुछ और था। लेकिन अब प्यार जताने के कई दूसरे तरीके भी आ गए हैं। आज के समय में प्यार का इजहार करने के लिए कोई लव लेटर का सहारा नहीं लेता है। कोई मैसेज पर तो कोई मिलकर अपने प्रिय को प्रपोज कर देते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पुराना लव लेटर वायरल हो रहा है, जो काफी सुर्खियों में है। ये लव लेटर किसी साइंस के छात्र ने अपनी प्रेमिका के लिए लिखा था। लव लेटर में शख्स ने आम बोलचाल की भाषा में नहीं बल्कि विज्ञान की भाषा में अपना हाल-ए-दिल बयान किया।
लव लेटर में क्या-क्या लिखा?
वायरल लव लेटर में आप देख सकते हैं कि प्रेमी ने अपनी दिल की बात अपने प्रेमिका को समझाने के लिए बकायदा एक डायग्राम बनाया है। इस डायग्राम के जरिए शख्स ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है। प्रेमी ने पूरा लव लेटर विज्ञान की भाषा में लिखा, जिसे सिर्फ उसकी प्रेमिका ही समझ पाए। प्रेमी के लव लेटर का जादू ऐसा चढ़ा की प्रेमिका उसकी पत्नी बन गई। वायरल हो रहे इस लेटर को जिस महिला ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया उसने यह भी बताया की यह लव लेटर उसे उसकी पति ने दिया था, जो अब घर की सफाई के दौरान मिला।
Viral News: महिला ने अपनी CV में लिखा कुछ ऐसा कि आ जाएगी जॉब ऑफर्स की बौछार
यहां देखें अनोखा लव लेटर
Source: @Sai_swaroopa (x)
इस प्रेम पत्र की फोटो को @Sai_swaroopa नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में महिला ने लिखा, “कल कुछ पुरानी चीजें साफ कर रही थी, तभी मुझे कुछ पुराने हाथ से लिखे पत्र मिले, जो श्री अय्यर ने मुझे लगभग 18.5 साल पहले लिखे थे। लेकिन कौन अपनी गर्लफ्रेंड को लिखे पत्रों में साइंस एक्सपेरिमेंट्स के बारे में कौन लिखता है? मैंने इस लड़के को हां कहा।” खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 3 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये तो बड़ा मेकेनिकल लव हो गया”। इसी तरह दूसरे यूजर्स ने भी इस लव लेटर पर अपनी प्रतिक्रिया जताई।