Viral News: बच्चे को मां ने ठुकराया तो 6 कुत्तो ने मिलकर पाला, अब सिर्फ भौंक कर करता है बात
टीवी पर आना वाला शो 'द जंगल बुक' बच्चों के बीच काफी हिट रहा है। (Viral News) आप में से भी बहुत लोगों ने अपने बचपन में ये शो देखा होगा। इसमें मोगली नाम का एक बच्चा जंगल में खो जाता है, जो फिर भेड़ियों के बीच पलता है और उन्हीं की भाषा में बोलने लगता है। बघीरा और बल्लू उसके दोस्त बन जाते हैं, जबकि शेर खान उसका सबसे बड़ा दुश्मन होता है। ये कहानी भले ही काल्पनिक थी लेकिन इसी तरह का मामला थाईलैंड से सामने आया है, जिसने सभी को चौंका कर रख दिया। यहां एक 8 साल का मासूम बच्चा 'मोंगली' की तरह जीवन जी रहा है, इसकी कहानी सुन आपकी टीवी पर आने वाले शो 'द जंगल बुक' की यादे ताजा हो जाएंगी। बच्चा 6 कुत्तों के बीच पला बड़ा हुआ है और उन्हीं की तरह भौंक कर बात करता है और कुत्तों की भाषा समझ भी लेता है।
6 कुत्तों के बीच पला बड़ा बच्चा
यह मामला थाईलैंड के उत्तरादित प्रांत के लैप लाए जिले का है। (Viral News) यहां एक दिन एक स्कूल की प्रिंसिपल की नजर बच्चे पर पड़ी, उन्होंने बच्चे से बात करने की कोशिश की तो बच्चा इंसानी भाषा में बोलने की बजाय कुत्ते की तरह भौंकने और हरकते करने लगा। जिसके बाद प्रिंसिपल ने इसकी जानकारी तुरंत फाउंडेशन फॉर चिल्ड्रन एंड वीमेन को दी। 30 जून को फाउंडेशन के अध्यक्ष अपनी टीम और पुलिस के साथ वहां पहुंचे और बच्चे को रेस्क्यू कर उत्तरादित चिल्ड्रन होम में शिफ्ट किया। जांच में पता चला कि बच्चे के इस हालत की जिम्मदार उसकी मां है। दरअसल बच्चे की मां को ड्रग्स की लत है, जिस वजह से उसने बच्चे का जीवन खराब कर दिया। सरकार ने बच्चे को पढ़ाने के लिए पैसे दिए थे, लेकिन उसकी मां ने उन पैसो से ड्रग्स खरीद लिए। बच्चा एक रिश्तेदार के घर में अपनी मां, बड़े भाई और 6 कुत्तों के साथ रहता है। मां ने बच्चे पर ध्यान नहीं दिया और वह कुत्तों के बीच ही पलकर बड़ा हुआ। जिस वजह से बच्चा कुत्तों की तरह भौंक कर बाते करता है और उन्हीं की तरह हरकत भी करता है।
मां और भाई गिरफ्तार
पुलिस जांच के बाद, ड्रग्स के सेवन के आरोप में मां और भाई को गिरफ्तार कर लिया है। (Viral News) बताया जा रहा है कि बच्चे की मां की उम्र 46 और भाई की उम्र 23 वर्ष है। पड़ोसियों ने जानकारी दी कि मां मंदिर से पैसे और खाना मांगती थी, उसकी आदतों से पड़ोसी भी परेशान थे, उन्होंने अपने बाचों को भी उस परिवार से दूर रहने को कहा था। जिस वजह से बच्चे को इंसानी दोस्त नहीं मिल पाया, तो उसने कुत्तों को अपना दोस्त बना लिया। फाउंडेशन फॉर चिल्ड्रन एंड वीमेन ने कहा कि इस बच्चे को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं देंगे।
Also Read: Viral Video: गर्लफ्रेंड को झरने के बीच प्रपोज कर रहा था शख्स, अचानक हुआ कुछ ऐसा…चीखने लगी लड़की