Bhai Dooj Wishes 2024: भाई दूज पर प्यारे भैया को इन खूबसूरत संदेशों के साथ भेजें शुभकामनाएं
Bhai Dooj Wishes 2024: भाई दूज पर प्यारे भैया को इन खूबसूरत संदेशों के साथ भेजें शुभकामनाएं
दिवाली के बाद भाई दूज का त्योहार मनाए जाने की परंपरा है। इस साल ये फेस्टिव 3 नवंबर यानी रविवार को मनाया जाएगा। हिंदू धर्म में इस त्योहार को बहुत पवित्र माना जाता है। इस खास पर्व पर बहन अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती है और उनकी लंबी उम्र की कामना करती है। ऐसी मान्यता है कि भाई दूज के दिन भाईयों को बहनों के घर जाना चाहिए।
लेकिन अगर आप दोनों इस भैया दूज एक दूसरे से नहीं मिल पा रहे हैं तो ये संदेश भेजकर उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं। आप भी इस खास दिन को और खास बनाने के लिए अपनों को संदेश जरूर भेजें।
भाई दूज पर भेजें ये शुभकामनाएं वाले संदेश
बहनें होती हैं प्यारी, बातें करती हैं न्यारी-न्यारी खुशियां देती हैं बहुत सारी ! भाई दूज 2024 की शुभकामनाएं।
भाई बहन सदा रहे पास, दोनों में अटूट प्यार रहे। भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
प्रेम की डोर से बहना बंधती, भाई के घर की रौनक है बनती। भैया दूज पर सजाकर थाली, माथे पर रक्षा का तिलक है बनती… भैया दूज की बधाई और शुभकामनाएं
आ गया दिन जिसका था इंतजार ,कर लुंगी अब मैं भी अपने भाई का दीदार, आ गया है दिन भाई दूज का, मिल जाएगी अब मुझे खुशिया हजार…हैप्पी भाई दूज 2024
याद है हमारा वो बचपन, वो लड़ना-झगड़ना और मनाना। यही होता है भाई बहन का असल प्यार, भाई दूज की शुभकामनाएं!
बना रहे भाई-बहन का रिश्ता एकजुट, कुछ भी कहो यह बंधन हैं सच में अटूट।भाई दूज 2024 की शुभकामनाएं।
ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई, मेरी मां का दुलारा है भाई, न देना उसे कोई कष्ट, जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन ! भाई दूज बधाई !
भाई दूज का दिन बहुत है खास, मन में आस्था और सच्चा है विश्वास, भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं !