For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

चिड़ियाघर का नया 'पांडा', कुत्तों को पेंट कर किया गया फर्जीवाड़ा, वीडियो देख लोग हैरान!"

11:00 AM Sep 22, 2024 IST | Khushboo Sharma
चिड़ियाघर का नया  पांडा   कुत्तों को पेंट कर किया गया फर्जीवाड़ा  वीडियो देख लोग हैरान

Fake Panda Viral Video : चीन बहुत लंबे समय से ही अपने नकली उत्पादों के लिए दुनियाभर में बदनाम है। अब तक वहां सिर्फ सामानों को ही नकली बना रहे थे लेकिन हाल ही में चीन के लोगों ने चिड़ियाघर के जानवरों को भी नकली बनाने की कोशिश की है। हाल ही में एक चिड़ियाघर का वीडियो सोशल मीडिया (Fake Panda Viral Video) पर सामने आया है, जिसे देखकर लोग चीन का मजाक बनाते थक नहीं रहे है। दिलचस्प बात यह है कि इस वीडियो में हुए फर्जीवाड़े को खुद चीन स्वीकार भी कर रहा है। आइए जानते हैं, आखिर इस बार चीन ने कौन सा फर्जीवाड़ा किया है।

यहां देखें वायरल वीडियो

Courtsey : वायरल वीडियो को एक्स पर @WeAreNotFood नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो (Fake Panda Viral Video) में चीन के एक चिड़ियाघर की अजीबोगरीब हरकत दिखाई गई है। वायरल वीडियो में चिड़ियाघर प्रशासन ने कुत्तों को पकड़कर उन्हें कुछ इस तरह पेंट किया कि वे पांडा की तरह नज़र आने लगे। जब लोग चिड़ियाघर में आए, तो उन्हें तुरंत समझ में आ गया कि ये जानवर असली पांडा नहीं हैं। जैसे ही सच सबके सामने आया, लोगों ने देखते ही देखते चिड़ियाघर (Fake Panda Viral Video) में हंगामा मचा दिया। इसके बाद, चीन अब पूरी दुनिया में कहीं भी मुंह दिखाने के काबिल नहीं रहा है।

चिड़ियाघर प्रशासन ने कही ये बात

चिड़ियाघर प्रशासन (Fake Panda Viral Video) का कहना है कि उनके पास दो मोटे चाउ-चाउ कुत्ते थे, जिन्हें पेंट करके उन्होनें पांडा जैसा बनाया है। इसका मकसद था कि अधिक से अधिक संख्या में लोग पांडा देखने के लिए आएं। हालांकि, जू प्रशासन ने यह भी स्वीकार किया कि विजिटर्स के साथ हुए इस फर्जीवाड़े से वे इनकार नहीं कर सकते है। आपको जानकारी दें कि जिस चिड़ियाघर के कारण चीन (Fake Panda Viral Video) की इतनी बदनामी हुई है, वह दक्षिण गुआंगडोंग में स्थित है।

लोगों ने दिए अपने रिएक्शन

Fake Panda Viral Video
Fake Panda Viral Video

लोगों के साथ हुए इस फर्जीवाड़े का वीडियो (Fake Panda Viral Video) चिड़ियाघर घूमने आए किसी विजिटर ने रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @WeAreNotFood नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वायरल वीडियो (Fake Panda Viral Video) पर बहुत से लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन भी दिए है। जहां अधिकतर यूजर्स इस खबर को सुनने के बाद हैरान रह गए और उनका बस एक ही सवाल था कि क्या अब चीन इन सबमें भी फर्जीवाड़ा करने लगा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushboo Sharma

View all posts

Advertisement
×