Girls Dance Viral Video : सोशल मीडिया पर दिनभर डांस वीडियो की भरमार रहती है, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो हमारी नजरों को थाम लेते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लड़कियों के एक ग्रुप ने 'गणपति बप्पा मोरया' गाने पर इतना जबरदस्त डांस किया कि वीडियो (Girls Dance Viral Video) देखने वालों के पैर थिरकने पर मजबूर हो गए।यहां देखें वायरल वीडियोThis is called DanceEnergy, Strength, Stamina and DevotionPlease make these girls famous pic.twitter.com/wd9dv5VfXs— STAR Boy TARUN (@Starboy2079) September 9, 2024 Courtsey : वायरल वीडियो को एक्स पर @Starboy2079 नाम के अकाउंट से शेयर किया गयालड़कियों की 'गणपति बप्पा मोरया' गाने पर की गई शानदार परफॉर्मेंस ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है। वायरल वीडियो (Girls Dance Viral Video) में आप देख सकते हैं कि लड़कियों का एक ग्रुप एक साथ मिलकर डांस प्रैक्टिस कर रहा है, और उनकी एनर्जेटिक डांस स्टेप्स गाने की तेजी के साथ पूरी तरह से मेल खा रही हैं। हर डांस स्टेप कमाल का लग रहा है, और गाने की बीट्स के साथ पूरी तरह से सटीक मैच कर रहा है। लड़कियों के एक्सप्रेशन्स और टाइमिंग (Girls Dance Viral Video) भी पूरी तरह से एकदम परफेक्ट हैं।लोगों ने दिए अपने रिएक्शनGirls Dance Viral Videoएक मिनट का यह वीडियो (Girls Dance Viral Video) सोशल साइट एक्स पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे @Starboy2079 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, "इसे डांस कहते हैं—एनर्जी, स्ट्रेंथ, स्टेमिना और श्रद्धा। इन लड़कियों को प्लीज फेमस करें।" यह वीडियो (Girls Dance Viral Video) लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि इसे अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज और 11 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।दर्शक इन लड़कियों की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। अब लोगों के अलग-अलग रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है - जस्ट वॉव..इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया। इसे शेयर करने के लिए धन्यवाद। दूसरे ने लिखा है- इसे देखकर वाकई गूजबंप्स आ रहे हैं। तीसरे ने लिखा है- ओह गॉड..इतना कुछ एक परफॉर्मेंस में हो गया। एक अन्य यूजर ने लिखा है- रियल एनर्जी इस गाने से आ रही है। कई लोगों ने इसे शेयर भी किया है।देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।