अगर आप भी करती है ट्रैन में अकेले ट्रेवल ,तो जरूर जान लें ये खास बातें
Railway Safety for Women : अब चाहे कहीं घूमना हो या काम पर जाना, हम ट्रेन से अक्सर ट्रैवल करना पसंद करते है। लेकिन इसी के बीच जहां कुछ लोगों के लिए ये सफर काफी अच्छा बन जाता है, तो वही महिलाओं के लिए ट्रेन से ट्रेवल करना काफी दिक्कत भरा रहता है।आए दिन ऐसे दिल दहलाने वाले किस्से सामने आते है जिन्हें सुन कर ऐसे अकेले ट्रैवल करने की हिम्मत नहीं होती। लेकिन इसका मतलब ये नहीं की बाहर निकलना छोड़ दिया जाए (Railway Safety for Women)। ऐसे में कई महिलाएं सोलो ट्रैवल करती हैं।जिनके लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म रेड्डिट पर यूजर ने एक पोस्ट किया गया जिसमें कई जरूरी बाते लिखी हैं।
दरअसल, रेड्डिट पर @Lighting-McQueen07 नाम के की आईडी से कई जरूरी बातें बताई गई जो खास तौर पर महिलाओं के लिए है। पोस्ट की शुरआत में लिखा है - " हेल्लो ! मेरे पिता रेलवे डिपार्टमेंट में है। में वैसे तो पुरुष हूं लेकिन मेरे पिता ने काफी ऐसी टिप्स दी है जिन्हें जानकार ट्रेन में आपके साथ होने वाली किसी भी दिक्कत से बचा जा सकता है अगर ऐसा (Railway Safety for Women) कुछ होता है तो आप ये कर सकते हैं"।
यहां देखे पोस्ट
What can you do when getting harassed in train especially for Females!!
byu/Lighting-McQueen07 inindianrailways
दरअसल रेड्डिट पर @Lighting-McQueen07 नाम की एक आईडी से ट्रैन में ट्रेवल करते वक्त कई जरूरी बातें बताई गई जो खास तौर पर महिलाओं के लिए है। पोस्ट की शुरुवात में लिखा है - " हेल्लो ! दरसल मेरे पिता रेलवे डिपार्टमेंट में है। मैं वैसे तो पुरुष हु लेकिन उन्होंने काफी ऐसी टिप्स दी है जिन्हें जानकार चलती ट्रैन (Railway Safety for women) में आपके साथ होने वाली किसी भी दिक्कत से आप बच सकते हैं अगर ऐसे में कुछ होता है तो आप ये कर सकते हैं। "
- अगर आप ट्रैन से सफर कर रहीं है और आपको अपने आस -पास काफी अजीब महसूस हो रहा है या आपको लगता है की कई लोग आपको घेरे हुए है तो इस परेशानी (Railway Safety for women) में लोको पायलट या ट्रैन मैनेजर से संपर्क करें या टीटीई से इसकी शिकायत करें या फिर आरपीएफ (Railway Safety for women) यानी (रेलवे सुरक्षा बल) को साझा करें।
- आप सीट पर बैठी है और आपको लगता है की कोई आपको गलत तरीके से छू रहा है या लगातार घूर रहा है तो पहली बार में उन्हें ऐसा न करने की चेतावनी दे , दूसरी बार नार्मल आवाज़ में उन्हें सीधा मुँह पर बोले, अगर वे तब भी नहीं मानते यो रेल मदद एप्प पर जल्द से जल्द शिकायत करें।
- एप्प पर शिकायत करने के बाद अपने आस पास ऐसे लोगों से ,मदद ले जो सही हो ऐसे में व्यक्ति की पोशाक से इसका पता चल जाता है ट्रैन के स्लीपर सेल में खासकर हीरो न बने क्यूंकि ऐसा हो सकता है की आपने पास के लोग आपस में दोस्त हो फिर आप जानते है...
- अगर स्तिथि हाथ से जा रही है तो ट्रैन में मौजूद चैन को खींच कर मदद लें।
- ऐसे में अगर आपके आस -पास कोई फैमिली है या सही लोगों को देखते है तो बिना किसी हिचकिचाहट के चिल्लाये और मदद मांगे।
- इसके अलावा ऐसी कोई भी दिक्कत में आप रेलवे कर्मचारी से मदद लें ये उनकी ड्यूटी है ,लेकिन अगर आपको लगता है आपकी मदद नहीं की जा रही तो सीधा किसी सीनियर व्यक्ति (बूकउप) से कंप्लेंट करें।
- अगर आप मासिक पीड़ा या प्रेगनेंसी (Railway Safety for women) के दौर से गुज़र रही है ऐसे में किसी फीमेल से ही मदद लें कई लोग ऐसे में अजीब ढंग से देखने लगते हैं। अपने सफर की शुरुवात से ही लोको पायलट ,टीटीई या ट्रैन मैनेजर के संपर्क में रहें।
आखिर में यूजर ने एक नोट लिखा। "सबसे आखरी टिप -हो सके तो स्लीपर सेल (Railway Safety for women) में ट्रेवल करने से बचे" (मैं एक पुरुष हो कर भी स्लीपर सेल में ट्रेवेल नहीं करता) 112 बिलकुल काम करेगा , लेकिन रेल मदद एप्प ज्यादा जल्दी आपकी शिकायते सुनता हैं। अगर आपके साथ कुछ गलत होता है तो वौइस् रिकॉर्डर और कैमरा शुरू कर लें"। इस पोस्ट को देख कर कई यूजर ने अपने अपने साथ घटित चीजो को साझा करना शुरू किया।
इसके अलावा अगर रेलवे मदद एप्प काम नहीं करता तो 139 पर संपर्क कर सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।