India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

सालों बाद गायब बुजुर्ग मिला अपने परिजनों से, सामने आया दुख का मंजर

09:29 AM Oct 27, 2023 IST
Advertisement

इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें सड़क किनारे बैठे बुजुर्ग को देखा जा सकता है। बुजुर्ग को देखकर एक व्यक्ति ने पुलिस को इस बात की सूचना दी। बताया जा रहा है यह वीडियो उत्तराखंड का है। सूचना मिलने के बाद उत्तराखंड पुलिस ने बुजुर्ग को घर तक पहुंचाया।

यह बुजुर्ग पिछले 1 साल से भटक रहा है। हालांकि उत्तराखंड पुलिस ने लापता बुजुर्ग को खोज कर परिजनों से मिलवाया। परिजनों आंसू आ गए और बिलख-बिलख कर रोने लगे बुजुर्ग उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है। जो भटकते हुए उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल पहुंच गए थे।

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के रहने वाले लालजी वर्मा की उम्र 72 साल की है। परिजनों ने जैसे ही लालजी वर्मा को देखा उनकी आंखों में आंसू आ गए। एक महिला ने रोते हुए कहा, 'बेटे अमरनाथ वर्मा लेने के लिए आजमगढ़ की पौड़ी गढ़वाल पहुंचे।' पुलिस के इस कदम की खूब सराहना किया जा रहा है।

पुलिस को सूचना दी गई थी कि सोशल मीडिया पर एक गुमशुदा बुजुर्ग की तस्वीर वायरल हो रही है और ठीक उसी शक्ल का एक बुजुर्ग गुमखाल रोड पर है पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और मौके पर पहुंची। हालांकि बुजुर्ग बातचीत में नाम, पता बताने में असमर्थ था। आधार कार्ड से पता चला कि उनका नाम लालजी वर्मा, पुत्र हरी लाल वर्मा है। जो आजमगढ़ के गांव शिवनगर कोतवाली रियागंज के रहने वाले हैं, उनकी उम्र 72 साल है।

Advertisement
Next Article