For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

राखी का त्योहार आज, जानें अपने भाई को राखी बांधने का सही और शुभ मुहूर्त

08:00 AM Aug 19, 2024 IST
राखी का त्योहार आज  जानें अपने भाई को राखी बांधने का सही और शुभ मुहूर्त

Raksha Bandhan 2024 Shubh Muhurat : हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर वर्ष श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी दीर्घ आयु की प्रार्थना करती हैं। इसके बदले में, भाई अपनी बहनों को जीवनभर सुरक्षा और संरक्षण का वचन देते हैं।

Raksha Bandhan 2024 Shubh Muhurat
Raksha Bandhan 2024 Shubh Muhurat

रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार का उत्सव है, जो इस साल 19 अगस्त को सोमवार के दिन के दिन मनाया जा रहा है। आज सुबह 3:04 बजे से पूर्णिमा तिथि शुरू हो गई है और पूरे दिन यानी रात 11:55 बजे तक रहेगी। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर भद्रा का विशेष महत्व है, क्योंकि इस दौरान कोई शुभ कार्य नहीं करना चाहिए। इसलिए, राखी बांधने के लिए भद्रा के समय को टालना चाहिए। आइए जानते हैं भद्रा के समय और राखी बांधने के शुभ मुहूर्त के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी।


भद्रा काल को बहुत ही अशुभ माना जाता है और आज यह 19 अगस्त की रात 2:21 बजे से शुरू (Raksha Bandhan 2024 Shubh Muhurat) हो चुका है। आज सुबह 9:51 बजे से 10:53 बजे तक भद्रा पूंछ रहेगी, उसके बाद 10:53 बजे से 12:37 बजे तक भद्रा मुख रहेगी। इसके बाद, भद्रा काल का समापन आज दोपहर 1:30 बजे होगा। आज दोपहर 1:30 बजे के बाद ही राखी का शुभ मुहूर्त है और आप अपने भाई को राखी बांध सकते है।

क्या भद्रा में बांध सकते हैं राखी

Raksha Bandhan 2024 Shubh Muhurat
Raksha Bandhan 2024 Shubh Muhurat

ज्योतिषी प्रवीण मिश्र के अनुसार, इस वर्ष भद्रा में राखी बांधना सम्भव है। दरअसल, इस बार भद्रा का वास पाताल लोक में होगा, और विद्वानों के अनुसार, यदि भद्रा का वास पाताल लोक या स्वर्ग लोक में होता है, तो पृथ्वी पर रहने वाले लोगों के लिए भद्रा अशुभ नहीं होती है। इसलिए, लोग भद्रा को नजरअंदाज करके रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2024 Shubh Muhurat) का पर्व मना सकते हैं। हालांकि, जिन लोगों के लिए बेहद आवश्यक है, वे ही लोग इस बार भद्रा में राखी बांध सकते हैं। अगर इतना आवश्यक नहीं है तो आप इस मुहूर्त को टालने की ही कोशिश करें और 1:30 बजे के बाद शुभ मुहूर्त में ही अपनी बहन से राखी बंधवाएं।

ये है आज रक्षाबंधन पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त Raksha Bandhan 2024 Shubh Muhurat

आज, 19 अगस्त को राखी बांधने का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त दोपहर 1:43 बजे से शाम 4:20 बजे तक है, जिसमें आप राखी बांध सकते हैं। आपको राखी बांधने (Raksha Bandhan 2024 Shubh Muhurat) के लिए कुल 2 घंटे 37 मिनट का समय मिलेगा, जो कि सबसे शुभ समय माना जा रहा है। इसके अलावा, आप शाम के प्रदोष काल में भी राखी बांध सकते हैं, जो कि आज शाम 6:56 बजे से रात 9:07 बजे तक रहेगा।

ये है रक्षाबंधन की पूजा विधि

Raksha Bandhan 2024 Shubh Muhurat
Raksha Bandhan 2024 Shubh Muhurat

रक्षाबंधन के पर्व को मनाने के लिए एक थाली में रोली, चंदन, अक्षत, दही, राखी, मिठाई, फूल और घी का दीपक रखें। पूजा की थाली को सबसे पहले भगवान को समर्पित करें। इसके बाद, भाई को पूर्व या उत्तर की तरफ मुंह करके बैठाएं। सबसे पहले अपने भाई के माथे पर तिलक लगाएं, फिर रक्षासूत्र बांधकर (Raksha Bandhan 2024 Shubh Muhurat) अपने प्रिय भाई की आरती करें। इसके बाद अपने भाई को मिठाई खिलाकर उसकी लंबी आयु की मंगल कामना करें। रक्षासूत्र बांधने के समय भाई और बहन का सर खुला नहीं होना चाहिए अर्थात एक कपड़े से ढका हुआ होना चाहिए। रक्षासूत्र बंधवाने के बाद माता-पिता का आशीर्वाद लें और बहन के पैर छूकर उसे उपहार भेंट करें।

रक्षाबंधन पर करें इस मंत्र का जाप

हिंदू धर्म में रक्षा बंधन के त्योहार का विशेष महत्व है। ऐसे में आप भी अपने भाई को राखी बांधते समय इस विशेष मंत्र का जाप कर सकते हैं। माना जाता है कि इस मंत्र का जाप करते हुए राखी बांधने से भाई-बहन का प्यार और साथ सदैव बना रहता है।

राखी बांधते समय करें इस मंत्र का जाप -

"येन बद्धो बलिराजा, दानवेन्द्रो महाबलः
तेनत्वाम प्रति बद्धनामि रक्षे, माचल-माचलः"।

यह मंत्र राखी बांधने के समय जपने से भाई-बहन के प्यार को मजबूती मिलती है और उनका प्यार हमेशा बना रहता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushboo Sharma

View all posts

Advertisement
×