For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सूरत में चलती फिरती झोपड़ी देख यूजर्स को आई Taarzan: The Wonder Car की याद

04:18 PM Apr 04, 2024 IST | Ritika Jangid
सूरत में चलती फिरती झोपड़ी देख यूजर्स को आई taarzan  the wonder car की याद

भारत में लोगों के पास टैलेंट की कमी नहीं है, हर गली-मौहल्ले में आपको कोई न कोई व्यक्ति ऐसा मिल जाएगा जिसका आइडिया देख लोगों का सिर चक्करा जाता है। अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों लोगों को समझ ही नहीं आ रहा की आखिर ये क्या है।

Moving Hut On Surat Roads

चलती फिरती झोपड़ी

दरअसल, सोशल मीडिया जुगाड़ और इनोवेशन से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवकों की टोली से कुछ ऐसा बना डाला कि जिसे देख बड़े-बड़े डिजाइनर भी हैरान रह जाएंगे। क्योंकि शख्स ने झोपड़ीनुमा कार बनाकर सड़क ऐसी दौड़ाई कि उसे जिसने भी देखा कि हाइवे पर मौजूद लोग उसे बस देखते रह गए। वीडियो बैट्री से चलने वाली यह ‘होम कार’ यूजर्स को काफी पसंद भी आ रही है।

वीडियो देख लोग हुए हैरान

इंटरनेट पर वायरल हो रही ये क्लिप सूरत की बताई जा रही है। यहां एक शख्स ने अपनी कार को झोपड़ी की डिजाइन में तैयार किया है और वह सड़क पर नॉर्मल कार की तरह नजर भी आ रही है। इस क्लिप को देखते हुए ऐसा लग रहा है जैसे सड़क पर कार नहीं बल्कि झोपड़ी चल रही है। कई लोगों को तो इस वीडियो को देखने के बाद अजय देवगन की फिल्म ‘टारजन : द वंडर कार’ की याद आ गई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ये पोस्ट @viralbhayani ने शेयर किया है

यूजर्स ने कहा ‘टारजन : द वंडर कार’

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर viralbhayani ने शेयर किया है, इस क्लिप को करोड़ों लोग देख चुके हैं और लाखों की संख्या में इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं लोग जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ये तो ‘टारजन : द वंडर कार’ वाली झोपड़ी चल रही है। वहीं अन्य ने लिखा ‘ये कार तो उर्फी जावेद की लग्जरी कार लग रही है और ये उसी के लिए हो सकती है’। जबकि एक ने लिखा, ये जुगाड़ और टेक्नोलॉजी का कॉबो है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
×