India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

खोजने गए थे World War ii से जुड़ी चीज़ें, लेकिन खोज दिया कुछ ऐसा की उड़ गए सबके होश

07:05 PM Nov 29, 2023 IST
Advertisement

Gold Coins: पुरातत्व विभाग और पुरानी चीजों में दिलचस्पी रखने वालों को अकसर अपनी खोज के समय कुछ ऐसा मिल जाता है की उनके भी होश उड़ जाते है। कई बार उन्हें कोई कीमती चीज़ मिल जाती है जिनकी कीमत लाखों-करोड़ों में होती है तो कई बार उन्हें खाजना ही मिल जाता है।

अब ऐसा ही हुआ है स्ज़ेसकिन एक्सप्लोरेशन ग्रुप एसोसिएशन (Szczecin Exploration Group Association) के लुकाज इस्टेल्स्की और दो अन्य लोगों ने स्ज़ेसकिन (Szczecin) के साथ, जो मेटल डिक्टेटर की वजह से जंगली इलाके में टीम वर्ल्ड वार ii से जुड़ी चीजें ढूंढने गई थे। लेकिन उनके हाथ खजाना लग गया।

पोलैंड में द साइंस की ओर से 7 नवंबर को जारी एक प्रेस रिलीज में इस्टेल्स्की ने बताया कि एसोसिएशन ने स्ज़ेसकिन के पास मेटल डिटेक्टर से खोज की। जमीन से लगभग 6 से 8 इंच नीचे दबे हुए, उन्हें एक मेटल का डिब्बा मिला। इस्टेल्स्की ने बताया कि वह डिब्बा आसानी से टूट गया और उसके अंदर से ढेरों सोने के सिक्के बाहर गिर गए। स्टेल्स्की ने पोलैंड में द साइंस को बताया कि यह खोज एक सपने के सच होने जैसी थी।

Gold Coins: बता दें, स्ज़ेसिन एक्सप्लोरेशन ग्रुप एसोसिएशन ने 5 नवंबर के फेसबुक पोस्ट में शेयर की। जिसमें फोटो में एक पेड़ के तने के नीचे ढेरों सोने के सिक्के दिख रहे हैं। तस्वीरों में सिक्के चमकदार और अच्छी तरह से प्रिजर्व किए हुए दिख रहे थे।

आपको बता दें, ये सीके काफी दुलर्भ है, अमेरिकन गोल्ड एक्सचेंज के मुताबिक, 1933 से पहले के ये सोने के सिक्के वास्तव में काफी दुर्लभ हैं। एक्सचेंज ने कहा- मूल ​​रूप से ढाले गए कई लाखों सिक्कों में से, लगभग सभी का इस्तेमाल 1800 और 1900 के बीच बड़े पैमाने पर किया जाता था। इनमें कई को 1930 के दशक में संघीय सोने की वापसी के दौरान पिघला दिया गया था अब मूल ढलाई का केवल एक छोटा सा अंश ही बचा है।

वहीं, क्लोज़-अप तस्वीरों में 1903 का 20 डॉलर का सोने का सिक्का दिखाई पड़ता है। सामने लेडी लिबर्टी और साल का एक प्रोफाइल व्यू दिखाई देता है। हालांकि अधिकारी अभी भी ये जानने की कोशिश कर रहे है। बता दें, अधिकारियों ने बताया है कि यह खजाना जिला सरकार को दिया जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article