For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

40 kg Weight Lift के साथ आंटी ने मारी Squats, जिम में वर्कआउट वीडियो वायरल

11:00 AM Aug 03, 2024 IST
40 kg weight lift के साथ आंटी ने मारी squats  जिम में वर्कआउट वीडियो वायरल
Source: Social Media

Woman Workout Viral Video: आजकल हर कोई फिटनेस फ्रीक बनना चाहता है। ये अच्छी बात है की फिटनेस को लेकर लोग जागरुक हैं। फिट रहने के लिए लोग हेल्दी डाइट के साथ अपने घर में ही योगा या वर्कआउट (Woman Workout Viral Video) कर लेते हैं तो वहीं कुछ लोग जिम भी ज्वाइन कर लेते हैं। आमतौर पर बुजुर्ग वर्कआउट नहीं कर पाते हैं तो वह सुबह-शाम पार्क में टहलने निकल जाते हैं और अपनी उम्र के हिसाब से थोड़ी-बहुत एक्सरसाइज भी करते हैं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया (Woman Workout Viral Video) पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक महिला ने दिखा दिया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है। उनके एक्सरसाइज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर  वायरल हो रहा है।

वीडियो में क्या दिखा?

आप में से बहुत सारे लोग रोजाना जिम जाते होंगे। तो क्या (Woman Workout Viral Video) आपने किसी बुजुर्ग को वहां एक्सरसाइज करते हुए देखा होगा। लेकिन ताजा वीडियो में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिल जाएगा। वायरल वीडियो में एक महिला किसी जिम में 40 किलोग्राम का वजन उठाकर स्क्वाट्स (Squats) मारते नजर आ रही है। वीडियो (Woman Workout Viral Video) देखकर सोशल मीडिया की पब्लिक को महिला का ये अंदाज काफी पसंद भी आ रहा है।



वीडियो पर लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

Courtesy: @weightliftermummy (instagram)

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @weightliftermummy नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो (Woman Workout Viral Video) को खबर लिखे जाने तक 1 लाख 70 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। लोगों ने वीडियो (Woman Workout Viral Video) देखने के बाद अपने रिएक्शन्स भी दिए हैं। एक यूजर ने लिखा- “आंटी जी तो छा गईं।” दूसरे ने लिखा- “वाह दादी वाह दिखा दो अपना देसी घी।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- “आंटी जी आपको सलाम है।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×