Viral Video: इस गांव में मुर्गियां उगल रही हैं आग, वीडियो हुआ वायरल
कर्नाटक के गांव में अजीब घटना, मुर्गियों ने उगली आग
वायरल वीडियो: हमने अक्सर फिल्मों और वेब सीरीज में देखा है ड्रैगनों को अपने मुंह से आग निकालते हुए। उस वक़्त हमें ये सब देखने में बहुत मजा आता है लेकिन अगर ये सब असल में होने लगे तो फिर आपकी क्या प्रतिक्रिया रहेगी? कर्नाटक के हासन से एक ऐसी खबर आई है जिसने सबको चौंका के रख दिया है। वहां एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली हैं जहां मुर्गियों के मुंह से आग की लपटें बाहर निकल रही हैं। इस घटना ने सबको हैरत में डाला दिया है। इस घटना के चलते जिले के हादिगे गांव में 15 मुर्गियां अचानक मर गईं हैं। इस घटन की वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और इसने सबको असमंजस में दाल दिया है की आखिर ऐसा कैसे हो सकता है।
जानिए पूरी घटना के बारे में
18 दिसंबर को हासन के हादिगे गांव से एक हैरान कर देने वाली खबर आती है। गांव में अचानक से 15 मुर्गियों की मौत हो गई। मामला रहस्मई तब हुआ जब मुर्गियों के मुंह से आग की लपटें निकलती देखी गईं। जानकारी के अनुसार जब इन मुर्गियों के पेट को दबाया गया तो उनके पेट से आग की लपटें बाहर निकलीं जिसे देख वहां सब आश्चर्यचकित रह गए।
वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @pratahkal.live नाम के यूजर ने शेयर किया है
गांव में हुआ बेचैनी का माहौल
इस घटना ने पुरे गांव में बेचैनी का माहौल बना दिया है। इस घटना की वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि किसी ने मुर्गियों को रसायनों से जहर दिया होगा जिससे ऐसी प्रतिक्रिया हो सकती है।