Viral Video: चलती ट्रेन से लटककर रील बना रही थी चीनी महिला, अगले ही पल जो हुआ...
Viral Video: चलती ट्रेन से लटककर रील बना रही थी महिला, हादसे में बाल-बाल बची…
आज कल लोगों के बीच रील बनाने की होड़ इस कदर है की उन्हें अपनी जान से खेलने में भी जरा हिचकिचाहट नहीं होती। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें रील बनाने के चक्कर में भयानक हादसे हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है चीन की एक लड़की के साथ। रील बनानने के चक्कर में चीनी लड़की को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ सकता था। लेकिन वह बाल बाल बच जाती है। भयानक हादसे का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कैमरा मे कैद हुआ भयानक दृश्य
मामला श्रीलंका के कोलंबो की है। यहां पर चीनी महिला टूरिस्ट ट्रेन से सफर करते हुए हादसे का शिकार जाती है। महिला टूरिस्ट चलती ट्रेन के दरवाजे पर लटक कर अपने बालों को लहराते हुए रील बना रही थी। ट्रेन काफी स्पीड में थी, तभी चीनी महिला का सिर ट्रैक के किनारे पर लगे एक पड़े की टहनी से टकरा जाता है और वो चलती ट्रेन से नीचे गिर जाती है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि वह चीनी लड़की और उसकी दोस्त श्रीलंका में वेलावाटे और बम्बलपिटिया के बीच खूबसूरत समुद्री तट का दृश्य देखने के लिए टूरिस्ट ट्रेन से यात्रा कर रही थीं।
यहां देखें वायरल वीडियो
Source: @dailysherlock0 (x)
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लड़की ट्रेन के दरवाजे के पर रेलिंग पकड़कर पीछे की ओर लटकी हुई है और हवा से बातें करते रील बनवा रही है। अगले ही पल लड़की किनारे लगे पेड़ से टकराती है और नीचे गिर जाती है। हालांकि खुशकिस्मती से उसकी जान बच जाती है। ये पूरा भयानक वीडियो दिल दहला देने वाला है।