Viral Video: महाकुंभ में खोने का डर? देखें ये अनोखा जुगाड़, वीडियो हो रहा वायरल
महाकुंभ में खोने से बचने का अनोखा तरीका, वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो: इंटरनेट इस वक़्त महाकुंभ के वीडियो और फोटो से भरा हुआ है। सोशल मीडिया पर प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ के ढेरों वीडियो उब्लब्ध हैं और कई तो काफी वायरल भी हैं। सोशल मीडिया पर कभी हमें अलग-अलग तरह के साधु संतों का वायरल वीडियो देखने को मिलता है तो कभी सुन्दर साध्वी का। अगर आपका सोशल मीडिया पर अकाउंट है तो आपने एक न एक बार तो ये वायरल वीडियो जरूर ही देखे होंगे। महाकुंभ का ही एक और वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है जिसने लोगों का मोरंजन तो करा ही पर साथ में एक गजब का जुगाड़ भी बताया।
क्या है वायरल वीडियो में?
महाकुंभ के मेले में बहुत भीड़ पड़ती है और कई बार लोग अपने प्रियजनों से बिछड़ भी जाते हैं। महाकुंभ में खो जाने का डर सबके अंदर होता ही है पर एक शख्स ने इस दिक्क्त का भी जुगाड़ निकाल लिया है। इस जुगाड़ की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है। वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक शक्श आगे चल रहा होता है और उसके पीछे उसका पूरा परिवार होता है। मेले में कोई खो न जाए इसके लिए वह एक कमाल का जुगाड़ लगाता है। वो सभी को एक रस्सी से बांध देता है। सब लोग उस रस्सी के अंदर ही चल रहे होते हैं। इस गजब जुगाड़ का वीडियो अभी इंटरनेट पर वायरल है।
वायरल वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर @GaurangBhardwa1 नाम के अकाउंट ने पोस्ट किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘भारत एक जुगाड़ प्रधान देश है, पूरे परिवार को रस्सी से बांध लिया ताकि महाकुंभ में खो न जाए।’