Viral Video: हापुड़ के बृजघाट में महिलाओं के बीच जबरदस्त 'झाड़ू युद्ध', ऐसी मारपीट पहले नहीं देखी होगी
सोशल मीडिया का गलियारा कभी शांत नहीं हो सकता, यहां रोजाना कुछ न कुछ अलग देखने को मिल जाता है। सोशल मीडिया स्क्रॉल करते हुए आपको भी कई वायरल वीडियो (viral video दिख जाती होंगी। कुछ वीडियो हंसने पर, कुछ रोने पर तो कुछ सोचने-समझने पर मजबूर कर देती हैं। आजकल लोगों को सड़कों पर जहां कुछ भी अलग देखने को मिलता है या लड़ाई-झगड़ा दिखता है, तो लोग उसे तुरंत रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं। ऐसी वीडियो काफी वायरल भी होती है, लोग इन वीडियो के कमेंट सेक्शन में मजे भी लेते हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट पर चल रहे 'झाड़ू युद्ध' का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। महिलाओं के बीच ये घमासान देखकर, आप भी चौंक जाएंगे। चलिए वायरल वीडियो में क्या-क्या दिखा, विस्तार से बताते हैं।
महिलाओं के बीच छिड़ा 'झाड़ू-युद्ध'
सूत्रों के अनुसार, गढ़मुक्तेश्वर के बृजघाट में महिला सफाई कर्मियों के बीच यह विवाद पैसों को लेकर छोटी-सी कहासुनी से शुरू हुआ और देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिलाओं के हाथ में डंडे वाला झाड़ू है, जिससे वह एक-दूसरे पर प्रहार कर रही हैं। महिलाएं झाड़ू से तो एक-दूसरे को मार ही रही हैं और साथ में एक-दूसरे के बाल पकड़कर भी लड़ रही हैं। दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट को लेकर किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। इस वीडियो देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, कुछ लोग इसपर फनी कमेंट्स भी कर रहे हैं।
यहां देखें Viral Video:-
#Hapur
हापुड़ के बृजघाट में महिला सफाई कर्मियों के बीच हुआ झाड़ू युद्ध!
पैसों के विवाद में शुरू हुआ था युद्ध जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल।#झाड़ूयुद्ध#viralvideo pic.twitter.com/mgaviNtdJB— Lokesh Rai (@lokeshRlive) July 4, 2025
Viral Video पर कोतवाली पुलिस का रिएक्शन
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @lokeshRlive नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। इस वीडियो को कई लोगों ने अपने अकाउंट में शेयर किया है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की लड़ाई का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें महिलाएं हाथ में डंडे लेकर लड़ रही हैं। समान और पैसों के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ लेकिन बाद में बातचीत से सुलझा लिया गया। वायरल वीडियो की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: Viral Video: ‘स्पाइडर मैन के चाचा का लड़का…’ शख्स का खतरनाक स्टंट देख आप भी यही कहेंगे