Viral Video: 'कटप्पा से भी खतरनाक मामा' पुल पर किया कुछ ऐसा, भांजी चिल्लाती रही रुको,रुको...
सोशल मीडिया के गलियारे में हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। ( viral video) कुछ वीडियो ऐसी होती हैं जिन्हें देखकर हंसी नहीं रूकती, तो कुछ को देखकर तारीफ करते हैं और कुछ ऐसी होती हैं जिसे देखकर गुस्सा आता है। सोशल मीडिया पर आप कितना भी स्क्रॉल करेंगे, तो रील्स कभी खत्म नहीं होंगी। आजकल हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहा है, कुछ वीडियो बनाते हैं तो कुछ वीडियो देखते हैं। इसी वजह से हर दिन आपको कुछ नया देखने को मिल जाएगा। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में मामा पैदल चलने वाले पुल पर गाड़ी चढ़ा देता है। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं वायरल वीडियो के बारे में।
मामा ने लकड़ी के पुल पर चढ़ाई गाड़ी
Viral Video में नजर आ रहा है कि एक कार के अंदर से वीडियो बनाया गया है, शायद ये डैशकैम से रिकॉर्ड किया गया है। वीडियो में शख्स कार से लकड़ी वाले पुल को क्रॉस कर रहा है। देखकर ऐसा लग रहा है कि ये पुल कच्चा है, जिसे सिर्फ पैदल चलने के लिए बनाया गया है। जैसे ही शख्स गाड़ी को उस पुल पर चढ़ाता है तो कार में बैठी एक बच्ची चिल्लाती है 'मामा इस पुल से न जाना, ये पैदल जाने वाला पुल है, मामा न जाना इस पुल से।' इस तरह बच्ची लगातरबोलती रहती है और प्रार्थना करती है कि हमें बचा लेना। कार में बैठे और लोगों में भी डर का माहौल है और वह लगातार चिल्लाते हुए सुनाई दे रहे हैं। लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं और इस मामा की तुलना कटप्पा से कर रहे हैं।
यहां देखें Viral Video
Ishne Toh Katappa Mama Ko Bhi Pichhe Chhor Diya 😭 pic.twitter.com/LI50BKJSGW
— 🎀🐥 (@meinkiakaruu) July 1, 2025
'ये तो खतरनाक मामा है'
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @meinkiakaruu नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है ;इसनेतो कटप्पा मामा को भी पीछे छोड़ दिया।' इस वीडियो को अभी तक 35 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कई यूजर्स ने कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा 'अरे मामा थोड़ी तो दया करो।' दूसरे यूजर ने लिखा 'ये तो बहुत खतरनाक है।' तीसरे यूजर ने लिखा 'ये तो खतरनाक मामा है।' चौथे यूजर ने लिखा 'अरे बाप रे, यह तो खतरनाक दिखता है।'