Viral Video: देखिए कर्मचारी ने बॉस को कैसे बनाया बेवकूफ, वीडियो देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
बॉस को चकमा देकर कर्मचारी बना इंटरनेट सेंसेशन
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें एक ऑफिस कर्मचारी अपने बॉस को बार-बार बेवकूफ बना रहा है। जब भी बॉस उसे चेक करने आता है, वह शॉर्टकट-की से जल्दी से गेम से काम वाले टैब पर स्विच कर लेता है। यह मजेदार वीडियो देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसको आजकल सब ही यूज करते हैं, छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक। आज के समय में जिस व्यक्ति के पास भी स्मार्ट फ़ोन होगा वो जरूर किसी न किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक्टिव होगा। आप भी अगर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो आये दिन आपको भी कई वायरल वीडियो देखने को मिल जाती होंगी। कुछ वीडियो आपको हंसने पर या फिर सोचने पर मजबूर कर देती होंगी कि आखिर इतना दिमाग आता कहां से होगा ? कुछ वीडियो देखने के बाद तो दिमाग भी घूम जाता हैं और सोचने पर मजबूर कर देता है।ऐसी ही एक वीडियो बहुत वायरल हो रही है जिसमें एक ऑफिस कर्मचारी अपने बॉस को बेवकूफ बना रहा है। अगर आपने ये वीडियो देख ली तो हंसी नहीं रोक पाओगे। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इस वीडियो में कर्मचारी ने बॉस के साथ ऐसा क्या किया।
Employee of the year pic.twitter.com/BN5QyQPsaK
— Bhoomika Maheshwari (@sankii_memer) May 16, 2025
Source: @sankii_memer
कर्मचारी ने बॉस को कैसे बनाया बेवकूफ ?
इस वायरल वीडियो में नज़र आ रहा हैं कि ऑफिस के अंदर बहुत सारे कर्मचारी बैठे हैं। उन्हीं में से एक कर्मचारी लैपटॉप पर गेम खेल रहा है। जब बॉस को उसपर शक होता हैं तो वह बार-बार उसकी सीट पर चेक करने आता है, मगर वो कर्मचारी इतना शातिर है कि शॉर्टकट-की से जल्दी ही टैब चेंज कर देता है। बॉस बहुत कोशिश करता है उसको रंगे हाथ पकड़ने की लेकिन वो बॉस को कामयाब नहीं होने देता। जब बॉस डेस्क के पास आता है तो वह काम वाला टैब और जैसे ही बॉस मुड़ता है तो गेम वाला टैब खोल लेता है। वीडियो में ये सिलसिला चलता रहता है। ये देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
वीडियो पर लोगो का रिएक्शन
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @sankii_memer अकाउंट ने शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में ‘Employee of the year’ लिखा है। वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा ‘ये Alt+Tab का बेस्ट यूज़ है’, दूसरे यूजर ने लिखा ‘ये ट्रिक तो सीखना पड़ेगा’ और तीसरे यूजर ने लिखा ‘ये तो Pro प्लेयर निकला’। इसी तरह कई यूजर्स ने इस वीडियो पर हंसने वाली प्रतिक्रिया भी दी है।
पापा के साथ ‘आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे’ गा रही नन्हीं बच्ची का Video Viral, मासूमियत ने जीता दिल