Viral Video: दूल्हे ने स्टेज पर किया ऐसा अजीब डांस, शर्म के मारे दुल्हन सिर नहीं उठा पाई
आजकल शादी में डांस करना एक ट्रेंड बन गया है और सोशल मीडिया के लिए वायरल कंटेंट बन गया है। (Viral Video) हर दिन आपको सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े वीडियो दिख जाते होंगे। वैसे डांस के बिना शादी अधूरी है, जब तक शादी में आए मेहमान जमकर डांस न करें रौनक ही नहीं लगती। लेकिन आजकल मेहमान कम, दूल्हा-दुल्हन ज्यादा डांस करते है अपनी शादी में। अपनी ही शादी में डांस करना कोई परंपरा नहीं थी लेकिन सोशल मीडिया ने इसे एक ट्रेंड बना दिया। ऐसा ही एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक दूल्हा अपनी शादी में डांस कर रहा है, जिसे देखकर सब बहुत हंस रहे हैं। दूल्हे का हीरोइन स्टाइल डांस देखकर दुल्हन भी शर्मा जाती है। चलिए वायरल वीडियो में और क्या-क्या दिखा विस्तार से बताते हैं।
दूल्हे का हीरोइन डांस
वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि एक स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन बैठे हैं। तभी अचानक दूल्हा उठता है और 'कागज कलम दवात ला' गाने पर जमकर डांस करता है, ये देखकर मेहमानों की भी हंसी छूट जाती है। दूल्हा एक दम हीरोइन की तरह नजाकत से डांस स्टेप्स कर रहा है। दूल्हे कि अदाएं बिल्कुल फ़िल्मी है, जिसका लोग जमकर मजाक भी उदा रहे हैं। जहां एक तरफ दूल्हा मस्त होकर अपनी शादी में डांस कर रहा है वहीं दूसरी तरफ दुल्हन कि शर्म से आंखे झुकी हुई हैं, उसने एक बार भी आँख उठाकर अपने दूल्हे का डांस नहीं देखा। दुल्हन को देखकर लग रहा है कि वह ये सब देखकर असहज महसूस कर रही है। सोशल मीडिया पर लोग ये वीडियो देख काफी फनी कमेंट्स कर रहे हैं।
यहां देखें Viral Video:-
View this post on Instagram
Viral Video पर लोगो का रिएक्शन
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @devendrarajpoot46 नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। इस वीडियो को अभी तक 30 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कई यूज़र्स कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 'अंदर की महिला बाहर आ गयी।' दूसरे यूजर ने लिखा 'नाच ये रहा है और शर्म मुझे आ रही है।' तीसरे यूजर ने लिखा 'दुल्हन पर क्या बीती होगी।' चौथे यूजर ने लिखा 'दुल्हन सदमे में है।' इसी तरह लोग इस वीडियो पर दूल्हे का डांस देखकर चुटकी ले रहे हैं। कुछ लोग दूल्हे के ठुमके की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ मजाक भी बना रहे हैं।