Viral Video: 'आम बेचने का तरीका थोड़ा कैजुअल है' महिला का ये अंदाज़ देख दंग रह जाएंगे आप
सोशल मीडिया पर लोग वायरल होने के लिए कुछ हटके या अजीबो-गरीब कंटेंट बनाते हैं। (Viral Video) इसी तरह की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होती हैं। अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो स्क्रॉल करते हुए कोई न कोई अनोखी वीडियो दिख ही जाती होगी। ऐसी ही एक वीडियो काफी वायरल हो रही है, जिसको देखकर सब लोग हैरान हैं। एक महिला के आम बेचने का अंदाज़ सबका ध्यान खिंच रहा है। महिला का अंदाज़ इतना आक्रामक लग रहा है कि देखकर लोग बोल रहे हैं 'बहन आम बेच रही है या धमकी दे रही है।' कुछ लोगों को महिलाओं का ये अंदाज अच्छा लग रहा है तो कुछ मजाक भी बना रहे हैं। चलिए आपको विस्तार से बताते है कि वायरल वीडियो में और क्या-क्या दिखा।
आम बेचने का नया स्टाइल
बाजार में फल-सब्जी, कपड़े बेचने वाले वेंडर, ग्राहक को लुभाने के लिए तरह-तरह के जुमले का इस्तेमाल करते हैं। वायरल वीडियो में भी आप देख सकते है कि एक महिला आम बेचती हुई रील बना रही है। महिला के आम बेचने तरीका थोड़ा हटके है। वीडियो में महिला ये बोलती हुई दिख रही है 'एक दिन आपके पास भी दौलत होगा, शोहरत होगा, पैसा होगा नाम होगा, आपके जीवन में हसीन शाम होगा, हाथों में जाम होगा, वासना और काम होगा, लेकिन क्या आपके पास आम होगा?… एक ठो नहीं होगा। तो आज ही खाइए सौ रुपये में डेढ़ किलो छत्तीसगढ़ी आम। अभी सस्ता है दाम, बताना था मेरा काम। खाना है तो खाइये आम वरना जय श्री राम!'' महिला ने ये सब इतने तीखे और आक्रामक अंदाज में बोला है कि लोगों को भी पसंद आ रहा है।
यहां देखें Viral Video:-
View this post on Instagram
वाह दीदी वाह!
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @dhirajvishwakarma91 नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। इस वीडियो को कई लोगों ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को अभी तक कई हजार लोग देख चुके है और जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 'वायरल होने के चक्कर में है।' दूसरे यूजर ने लिखा 'वाह दीदी वाह!' इसी तरह कई लोग कमेंट्स कर रहे हैं। लोगों को दीदी के बोलने का स्टाइल, कॉन्फिडेंस और आक्रामक अंदाज काफी पसंद आ रहा है।