Viral Video: प्लेन को धक्का देते लोगों का वीडियो हुआ वायरल, देख कर हो जाएंगे हैरान
नेपाल एयरपोर्ट पर प्लेन को धक्का देते लोगों का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो: सोशल मीडिया वायरल वीडियो का एक अड्डा है। हर दिन यहां अलग अलग तरह की वायरल वीडियो देखने को मिलती है। अगर आपका किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अकाउंट है तो आपने भी कभी न कभी कोई वायरल वीडियो जरूर देखी होगी। कोई वीडियो हमें खूब हसाती है, कोई दिमाग हिला देती है और तो कोई हैरान ही कर के रख देती है। ऐसी ही इंटरनेट पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है जिसे देख सब दंग रह गए हैं। ये वीडियो नेपाल के एक एयरपोर्ट की है। वीडियो इंटरनेट पर हजारों व्यूज भी बटोर चुकी है।
क्या है वायरल वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में हम देख सकते हैं कि कुछ लोग एक बड़े प्लेन को धक्का देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग प्लेन के पहियों के पास खड़े हैं और पूरी ताकत से उसे धक्का देने की कोशिश कर रहे हैं। ये वीडियो को देख लोग काफी हैरान हो गए हैं कि आखिर वीडियो में लोग प्लेन को धक्का क्यों दे रहे हैं?
वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम प्लटेफॉर्म पर @hvgoenka नाम के अकाउंट ने पोस्ट किया गया है।
क्या थी पूरी घटना
दरअसल ये घटना नेपाल के बाजुरा एयरपोर्ट की है। यहां एक गंभीर घटना घटी थी जिसके कारणवश लोग उस प्लेन को धक्का दे रहे थे। तारा एयरलाइंस का एक छोटे विमान का टायर, लैंडिंग के दौरान फट गया था। उसको किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए यह कदम उठाया गया था।