Viral Video: गर्लफ्रेंड को झरने के बीच प्रपोज कर रहा था शख्स, अचानक हुआ कुछ ऐसा...चीखने लगी लड़की
कुछ लोगों का सपना होता है कि वह अपनी प्रेमिका या प्रेमी को प्रपोज करने के लिए कोई रोमांटिक जगह जाएं। (Viral Video) आजकल तो ये ट्रेंड भी बन गया है कि प्रपोज करने के लिए लोग अलग-अलग डेस्टिनेशन पर जाते हैं। लोगों पर ट्रेंड फॉलो करने का इतना भूत सवार है कि अपनी जान की परवाह किए बिना किसी भी हद तक चले जाते हैं। कभी-कभी ये रोमांटिक ख्वाब जान पर जोखिम भी बन जाता है। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग निंदा भी कर रहे हैं और मजाक भी बना रहे हैं। वीडियो में गर्लफ्रेंड को प्रोपोज़ करते हुए शख्स झरने में गिर जाता हैं। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि वायरल वीडियो में और क्या-क्या दिखा।
प्रपोज करने से पहले ही बह गया
वीडियो में आप देख सकते हैं कि झरने के बीचों-बीच एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड के साथ खड़ा है। लड़की इधर-उधर की खूबसूरती को निहार रही होती है, तभी लड़का लड़की को बुलाता है और उसे प्रोपोज़ करने के लिए घुटनों के बल बैठने की कोशिश करता है, तभी अचानक उसका पैर फिसलता है और वह झरने के बहाव में बह जाता है। वीडियो में दिख रहा है कि युवक गिर जाता है लेकिन उसकी गर्लफ्रेंड उसको बचाने की बिल्कुल भी कोशिश नहीं करती। वह बस खड़ी होकर उसको बहते हुए देखती रहती है। जिस वजह से लोग इस वीडियो का ज्यादा मजाक बना रहे हैं। शख्स का प्रपोज करने का अरमान पूरा होने से पहले ही पानी में बह गया। इस तरह की कई खबरे भी आप पहले सुन चुके होंगे, इसके चक्कर में कई लोग अपनी जान भी गंवा देते हैं। ये सब जानते हुए भी लोग इस तरह की हरकत करते हैं।
यहां देखें Viral Video :-
बंदी को शादी के लिए प्रपोज कर रहा था.... ख्वाब पूरे होने से पहले ही झरने में बह गया..... गर्लफ्रेंड बचाने के लिए कूद नहीं सकी...pic.twitter.com/qmipVFrCZk
— Abhishek Anand (@TweetAbhishekA) July 5, 2025
वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @TweetAbhishekA नाम के अकाउंट ने शेयर किया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है 'बंदी को शादी के लिए प्रपोज कर रहा था, ख्वाब पूरे होने से पहले ही झरने में बह गया, गर्लफ्रेंड बचाने के लिए कूद नहीं सकी।' इस वीडियो को 7 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कई यूज़र्स ने कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा 'यार ऐसे भी कोई प्रपोज करता है।' दूसरे यूजर ने लिखा 'कुदरत के सामने दिखावा नहीं करना चाहिए।' तीसरे यूजर ने लिखा 'दिल के अरमान झरने में बह गए।' चौथे यूजर ने लिखा 'ऐसी जगहों पर अपनी जान जोखिम में क्यों डालना।' इसी तरह लोग तमाम प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
Viral Video:-
AdvertisementAdvertisementView this post on Instagram
Also Read: Viral Video: ‘स्पाइडर मैन के चाचा का लड़का…’ शख्स का खतरनाक स्टंट देख आप भी यही कहेंगे