Viral Video: शख्स बना असलियत का बाहुबली, कंधे पर बाइक उठाकर रेलवे फाटक किया पार
असलियत का बाहुबली: शख्स ने बाइक कंधे पर उठाकर दिखाई ताकत
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शख्स को रेलवे फाटक बंद होने के बावजूद अपनी बाइक को कंधे पर उठाकर ट्रैक पार करते देखा जा सकता है। यह वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है और कई यूजर्स ने इस पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोग इस हरकत को गैर-जिम्मेदाराना मानते हैं, जबकि कुछ इसे बाहुबली की ताकत का प्रदर्शन कह रहे हैं।
सोशल मीडिया से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने ऐसा कारनामा किया है जिसको देखकर लोग काफी हैरान रह गए हैं। आज कल लोगों को हर जगह सबसे पहले जाने की जल्दी रहती है। इसी जल्दी के चक्कर में लोग कभी-कभी कुछ ऐसा कर देते हैं जो वाकई चौंका देने वाला होता है। जल्दी के चक्कर में तो कुछ लोग अक्सर अपनी जान पर भी खेल जाते हैं। जिसके बाद उन्हें बाद में बड़ा पछतावा होता है। सोशल मीडिया से भी लोगों के अजीबो-गरीब कारनामों के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं और इस बार भी ऐसा ही एक वीडियो इस समय भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
A guy Lifted his bike on his shoulders to Cross the Railway barrier: pic.twitter.com/ki4dx5BmZZ
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 6, 2025
कंधे पर बाइक उठाकर चलता बना
जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें साफ देखा जा सकता है कि रेलवे फाटक बंद है, लेकिन इसके बावजूद एक शख्स अपनी बाइक को कंधे पर उठाने की कोशिश करता है। इसके बाद वह अपनी बाइक को पूरी तरह अपने कंधे पर उठाकर ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहा है। वहीं वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि शख्स के पीछे खड़े बाकी लोग फाटक के खुलने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन लग रहा है कि शख्स को कुछ ज्यादा ही जल्दी है, इसलिए वह बिना किसी देरी के अपनी बाइक को कंधों पर उठाता है और फाटक पार करके निकल जाता है। जल्दबाजी के चक्कर में शख्स बड़े ही खतरनाक तरीके से ट्रैक को पार कर रहा है।
वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करके लिखा है कि-ठीक है ताकत का प्रदर्शन किया, पर मैं पूछना चाहता हूं कि इसकी जरूरत ही क्या थी। दूसरे यूजर ने लिखा है कि-इसे बाहुबली के डायरेक्टर ढूंढ रहे हैं। तीसरे यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि-ऐसी ही बेवकूफी की वजह से लोग जान गंवाते हैं। बता दें कि इस वीडियो को सोशल मीडिया के एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस क्लिप को अब तक 5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि कमेंट्स की बौछार हो गई है। शख्स की हरकत को लेकर जहां कुछ लोग हैरान और चिंतित हैं, वहीं अधिकांश यूजर्स ने उसके गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार की आलोचना की है।