W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Viral: रेस्टोरेंट में महिला ने चाव से खाया तितलियां और सुअर के खून वाला खाना, दावत पर उड़ाए 60 हजार

महिला ने 60 हजार खर्च कर चखा तितलियों और सुअर के खून का स्वाद

01:52 AM Apr 03, 2025 IST | Shweta Rajput

महिला ने 60 हजार खर्च कर चखा तितलियों और सुअर के खून का स्वाद

viral  रेस्टोरेंट में महिला ने चाव से खाया तितलियां और सुअर के खून वाला खाना  दावत पर उड़ाए 60 हजार

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक महिला ने कोपेनहेगन के मशहूर टू-मिशेलिन स्टार रेस्तरां ‘अलकेमिस्ट’ में 60,000 रुपये खर्च कर अनोखा डिनर किया। इस डिनर में तितलियां, भेड़ का मूस और हिरण और सुअर के खून से बनी मिठाई शामिल थी। यह वीडियो लाखों लोगों द्वारा देखा और लाइक किया गया है।

सोशल मीडिया पर कई अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो को देखकर वाकई काफी हैरानी होती है। आपने सोशल मीडिया पर खाने-पीने से जुड़े कई वायरल वीडियो देखें होंगे लेकिन इस बार जो वीडियो सोशल मीडिया से सामने आया है वह वाकई हैरान कर देने वाला है। सोशल मीडिया से अक्सर कई हैरान कर देने वाले मामले सामने आते रहते हैं। जिनको देखकर कभी-कभी यकीन कर पाना मुश्किल होता है कि क्या यह वाकई सच है या फिर एक दिखावा है। सोशल मीडिया पर कई लोगों के अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ लोग फेमस होने के लिए भी डांस करते हुए, स्टंट करते हुए या कुछ और हैरान कर देने वाली हरकत करते हुए अपने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं। लेकिन इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिनको देखकर हम कभी-कभी दंग रह जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। इस बार सोशल मीडिया से एक ऐसा वीडियो सामने आया है कि आप खाना खाने से पहले उसकी बनावट पर ध्यान देना शुरु कर देंगे। दरअसल एक महिला ने रेस्टोरेंट में तितलियां, भेड़ का मूस और हिरण और सुअर के खून से बनी मिठाई खाई। महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

महिला ने किया अनोखा डिनर

सोशल मीडिया पर खाने-पीने से जुड़े कई लोगों के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इसमें भी एक कपल ने अपने खाने के एक्सपीरियंस से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो को देखकर वाकई किसी को भी हैरानी होगी। दरअसल वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि एक महिला ने डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन के मशहूर टू-मिशेलिन स्टार रेस्तरां ‘अलकेमिस्ट’ में 700 डॉलर (करीब 60,000 रुपये) खर्च कर 5 घंटे का अनोखा डिनर किया। महिला को इस अनोखे डिनर में जो खाना परोसा गया उसकी लिस्ट सुनकर कोई भी दंग रह जाएगा। महिला को यहां जो खाना परोसा गया उसमें तितलियां, मेंढ़क, जेलिफ़िश, भेड़ के दिमाग की मूस और यहां तक कि हिरण और सुअर के खून की बूंद से बनी डिजर्ट भी शामिल थी। इतना ही नहीं महिला को मेन्यू में तितलियां और खून से बना डिसर्ट परोसा गया और तितलियों को खाने योग्य बताया गया और उन्हें बिछुआ पत्तों पर परोसा गया।

वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को @greenonionbun नाम के अकउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। वीडियो पर कई लोग कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि-अगर कोई इसे ट्रेंडी कहे तो लोग कुछ भी खा सकते हैं। दूसरे यूजर ने कमेंट करके लिखा है कि-ये सब नरक में परोसा जाता होगा। तीसरे यूजर में वीडियो पर कमेंट करके लिखा है-आप जानवरों को खा भी रहे हैं? क्या आप ठीक हैं। इसके अलावा और भी कई यूजर वीडियो पर कमेंट करके अपनी-अपनी राय दे रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shweta Rajput

View all posts

Advertisement
×