पाकिस्तान के खिलाफ पहला चौका जड़ते ही विराट ने हासिल किया यह मुकाम
उनके फॉर्म में ना होना अलग बात है, पर कल भी हमने देखा कि जब वो क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरे, तो फैंस ने अलग तरह का ही उत्साह दिखाया. हालांकि उनका फॉर्म में लौटना बहुत जरुरी है, क्योंकि आने वाले समय में बड़े-बड़े टीमों से मुकाबला होने वाले हैं.
04:14 PM Aug 29, 2022 IST | Desk Team
पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपने टी 20 मुकाबले का 100 मैच खेला, जिसमें उन्होंने 34 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली. उन्होंने शॉट्स अच्छे-अच्छे लगाए, पर जिस तरह की पारी की उनसे उम्मीद थी, उस तरह के लय में वो नजर नहीं आए.
Advertisement

हालांकि जब तक वो क्रीज पर रहे, पाकिस्तान के खिलाड़ियों की बोलती बंद थी, क्योंकि मैच से पहले से उन पर सभी की नजरें थी. हालांकि उन्होंने अपनी पारी को तो बड़ा या स्पेशल पारी में नहीं तब्दील कर पाए मगर उन्होंने चौकों का तिहरा शतक जड़ दिया.

Advertisement

उनके फॉर्म में ना होना अलग बात है, पर कल भी हमने देखा कि जब वो क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरे, तो फैंस ने अलग तरह का ही उत्साह दिखाया. हालांकि उनका फॉर्म में लौटना बहुत जरुरी है, क्योंकि आने वाले समय में बड़े-बड़े टीमों से मुकाबला होने वाले हैं. हालांकि भारत का अगला मुकाबला हांगकांग के खिलाफ 31 तारीख को खेला जाएगा. इस मैच में हम उम्मीद करेंगे कि विराट का बल्ला ना सिर्फ बोले बल्कि गरजे. ताकि उन्हें खुद भी थोड़ा कॉनफिडेंस आए,और उसके बाद वो अपने पुराने अंदाज में नजर आए.

वहीं कल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मात्र 12 रन की पारी खेली पर वो इसी पारि के बदौलत टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज फिर से बन गए. वो फिर से न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को 2 रन से पीछे छोड़ पहले स्थान पर पहुंच चुके हैं. रोहित अब 3499 रन बना लिए हैं.
Advertisement