टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

आईपीएल एकादश में विराट को जगह नहीं

NULL

06:37 PM May 22, 2018 IST | Desk Team

NULL

नयी दिल्ली : तीनों फार्मेट में भारतीय कप्तान और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली को आईपीएल-11 में लीग चरण के बाद क्रिकइंफो की चुनी गयी आईपीएल एकादश में जगह नहीं मिली है। क्रिकइंफो ने स्मार्ट स्टैट्स का इस्तेमाल करते हुये 2018 आईपीएल लीग चरण के प्रदर्शन के आधार पर एकादश का चयन किया है लेकिन इसमें विराट को जगह नहीं मिल पायी है। विराट की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू प्लेऑफ में नहीं पहुंच पायी है। विराट ने लीग चरण में 14 मैचों में 48.18 के औसत से और 139.10 के स्ट्राइक रेट से अपनी टीम में सर्वाधिक 530 रन बनाये हैं जिसमें चार अर्धशतक शामिल है। लेकिन विराट अपनी टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण एकादश में नहीं पहुंच पाये।

Advertisement

आईपीएल एकादश में किंग्स इलेवन पंजाब के लोकेश राहुल और पंजाब के एंड्रयू टाई, कोलकाता नाइटराइडर्स के सुनील नारायण और दिनेश कार्तिक, सनराइजर्स हैदराबाद के केन विलियम्सन और राशिद खान, दिल्ली डेयरडेविल्स के रिषभ पंत, चेन्नई सुपरकिंग्स के अंबाटी रायुडू और महेंद्र सिंह धोनी, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के उमेश यादव और मुंबई इंडियन्स के जसप्रीत बुमराह शामिल है। दिलचस्प बात है कि इस एकादश में तीन विकेटकीपर बल्लेबात्रों पंत, कार्तिक और धोनी को रखा गया है। हालांकि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी धोनी पर रखी गयी है। हैदराबाद के कप्तान विलियम्सन इस एकादश के कप्तान बनाये गये हैं। हैदराबाद की टीम लीग चरण में शीर्ष पर रहते हुये प्लेऑफ में पहुंची हैं। प्लेऑफ की अन्य तीन टीमें चेन्नई, कोलकाता और राजस्थान है।

आईपीएल एकादश में चुने गये खिलाड़यिं में ओपनिंग के लिये पंजाब के राहुल और कोलकाता के नारायण को रखा गया है। राहुल ने लीग चरण में 54.91 के औसत से 659 रन बनाये। नारायण ने 327 रन बनाने के अलावा 16 विकेट भी हासिल किये। कप्तान विलियम्सन ने 60 के औसत से 661 रन बनाये जिनमें आठ अर्धशतक शामिल है। चौथे नंबर पर मौजूद रायुडू ने 45 के औसत से 586 रन बनाये जबकि प्लेऑफ से बाहर रही दिल्ली की टीम के रिषभ पंत ने 684 रन बनाये और लीग चरण में वह शीर्ष स्कोरर रहे। कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुये 438 रन बनाये। उन्होंने इस सत्र में लक्ष्य का पीछा करते हुये अपनी टीम की जीतों में नाबाद 35, नाबाद 42, 23, नाबाद 45 और नाबाद 41 जैसी पारियां खेलीं।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Advertisement
Next Article