टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

खुलासा - अनुष्का जब करती है ऐसे काम तो विराट को बिलकुल नहीं आती पसंद !

NULL

03:20 PM Jun 26, 2018 IST | Desk Team

NULL

टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली अपने उम्‍दा खेल और कप्‍तानी को लेकर तो सुर्खियों में रहते ही हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातों में भी लोगों की गहरी दिलचस्‍पी है।

Advertisement

विराट ने आमिर खान के एक विशेष चैट शो में पर्सनल लाइफ को लेकर बातें कीं। विराट ने यहां अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को लेकर भी खुलासा किया कि उनकी कौन सी बात उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है और उनकी कौन-सी आदत उन्हें अच्छी नहीं लगती। बता दें कि ये चैट शो दिवाली से पहले आएगा।

जब विराट से अनुष्‍का की अच्‍छी और खराब बातें पूछी गई तों उन्‍होंने कहा, ‘वह बहुत ही ईमानदार और केयर करने वाली है। मुझे उसकी यह बात बहुत पसंद है। हालांकि मुझे उसकी किसी बात से नफरत तो नहीं लेकिन हां मुझे उसकी एक चीज अच्‍छी नहीं लगती। वह हमेशा पांच-सात मिनट देर से आती है।’

विराट को अनुष्‍का की ईमानदारी और केयरिंग एटीट्यूड तो पसंद है ही साथ ही उन्‍हें अच्‍छा इंसान बनाने का क्रेडिट भी अनुष्‍का को दिया है। उनके मुताबिक, ‘उसने हमेशा मेरा साथ दिया और हम एक-दूसरे को अच्‍छे से समझते हैं।

हम पिछले तीन-चार सालों से एक साथ हैं और इस दौरान वह मेरे अंदर बतौर इंसान कई अच्‍छे बदलाव लेकर आई।’ चैट शो के दौरान जब विराट से उनके निक नेम चीकू के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, ‘अंडर 17 के दौरान मैंने जो हेयरकट करवाया था उससे मेरे कान बहुत बड़े दिख रहे थे।

तो हर कोई मुझे चीकू (खरगोश) कहने लगा था। लेकिन बाद में एमएस धोनी ने इसकी शुरुआत की और स्‍टंप माइक ने अपना काम कर दिखाया।’

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Advertisement
Next Article