टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

विराट मौजूदा समय में बेस्ट : टेलर

न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है और साथ ही कहा है कि उनकी टीम को

08:30 PM Jan 21, 2019 IST | Desk Team

न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है और साथ ही कहा है कि उनकी टीम को

न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को मौजूदा समय में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है और साथ ही कहा है कि उनकी टीम को कोहली के विराट रुतबे से बचना होगा। टेलर ने 23 जनवरी से शुरु हो रही पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला से पहले भारतीय कप्तान की बल्लेबाजी की जमकर प्रशंसा की। टेलर ने कहा, ‘‘विराट एक सनसनीखेज खिलाड़ है और मौजूदा समय में सबसे अच्छे एकदिवसीय खिलाड़ हैं। लेकिन हमें सिर्फ विराट पर ही ध्यान केंद्रित नहीं करना होगा बल्कि अन्य भारतीय बल्लेबाजों पर भी ध्यान लगाना होगा। विराट के क्रीज पर आने से पहले भारत के दो धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन भी उतरते हैं और हमें उन्हें भी रोकना होगा।’’

Advertisement

विराट की तरह टेलर भी वनडे के धुरंधर खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने देश के लिए 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों में 281 रन बनाए थे। टेलर ने कहा,‘‘ मैंने हाल में कुछ अंतराष्ट्रीय मैच खेले हैं और मैं टीम में अपनी भूमिका को समझता हुं। मैंने अपने खेल पर काम किया है और कोशिश की है कि जल्द स्ट्राइक रोटेट करुं और जितना हो सके क्रीज पर समय बिताऊं। मैंने स्पिनरों के खिलाफ अलग-अलग शॉट््स का अभ्यास किया है जिससे मेरे खेल में सकारात्मक सुधार आया है।’’ भारत के साथ सीरीज से पहले टेलर को छोटी उंगली में चोट लगने के कारण न्यूजीलैंड थोड़ चिंतित है, लेकिन टेलर ने आश्वस्त करते हुए कहा कि वह पूरी तरह से ठीक है।

Advertisement
Next Article