Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

विराट कोहली ने फिर दिखाया जोश, इस खिलाड़ी को किया स्लेज!

विराट कोहली का स्लेजिंग अंदाज, इस खिलाड़ी को किया स्लेज!

02:35 AM Dec 07, 2024 IST | Nishant Poonia

विराट कोहली का स्लेजिंग अंदाज, इस खिलाड़ी को किया स्लेज!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में विराट कोहली का पुराना अंदाज देखने को मिला। दूसरे दिन एडिलेड ओवल में भारतीय टीम ने जब मार्नस लाबुशेन का अहम विकेट लिया, तो विराट ने दर्शकों की ओर इशारा करते हुए उन्हें शांत रहने के लिए कहा। यह वाकया भारतीय फील्डिंग के दौरान हुआ, जब नितीश कुमार रेड्डी ने लाबुशेन को 64 रनों पर पवेलियन भेजा।

लाबुशेन कैसे हुए आउट?

56वें ओवर में नितीश रेड्डी की गेंद पर अतिरिक्त उछाल आया, जिससे लाबुशेन ने कट शॉट खेलने की कोशिश की। हालांकि, गेंद सही तरीके से बैट पर नहीं आई और गली में खड़े यशस्वी जायसवाल ने शानदार कैच लपक लिया। इस विकेट के साथ लाबुशेन और ट्रेविस हेड के बीच 65 रनों की अहम साझेदारी का अंत हो गया।

Advertisement

इस विकेट के बाद मैदान में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई दर्शक अपनी टीम के समर्थन में जोर-शोर से चीयर करने लगे। तभी विराट कोहली ने अपनी पहचान वाले अंदाज में दर्शकों की ओर इशारा करते हुए उन्हें शांत रहने का संकेत दिया। कोहली का यह इशारा उनके पुराने स्लेजिंग वाले अंदाज की याद दिला गया।

क्या कोहली ने किसी खास को किया इशारा?

इस घटना को कमेंट्री कर रहे डेविड वॉर्नर ने भी नोटिस किया। उन्होंने बताया कि विराट का इशारा ग्रैंडस्टैंड में बैठे किसी खास व्यक्ति की ओर था। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया कि वह व्यक्ति कौन था।

हालांकि, दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाकर 157 रनों की बढ़त हासिल की थी। भारतीय टीम की बल्लेबाजी दूसरी पारी में खराब रही और टीम ने 128 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए। भारतीय टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया से 29 रन पीछे है। स्टंप्स के समय ऋषभ पंत 28 रन और नीतीश रेड्डी 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो विकेट लिए, जबकि मिचेल स्टार्क को एक विकेट मिला।

Advertisement
Next Article