विराट कोहली और केन विलियमसन ने बाउंड्री पर एक साथ बैठकर देखा मैच, फैन्स ने दिए रिएक्शंस
भारत और न्यूूजीलैंड के बीच में बीते रविवार को टी20 सीरीज का पांचवा और आखिरी टी20 मैच खेला गया। जिसमें न्यूूजीलैंड टीम को भारतीय टीम ने 7 रनों से हराकर सीरीज को 5-0 से जीत लिया।
06:22 AM Feb 03, 2020 IST | Desk Team
भारत और न्यूूजीलैंड के बीच में बीते रविवार को टी20 सीरीज का पांचवा और आखिरी टी20 मैच खेला गया। जिसमें न्यूूजीलैंड टीम को भारतीय टीम ने 7 रनों से हराकर सीरीज को 5-0 से जीत लिया। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने आखिरी टी20 मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकने का मौका नहीं दिया।
Advertisement
सीरीज के पिछले दोनों मैचों में सुपर ओवर खेला गया था जिसमें भारत ने जीत दर्ज कराई। भारत ने न्यूजीलैंड को 5-0 से इस सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। तीन या इससे ज्यादा मैचों की सीरीज में तीसरी बार भारत ने क्लीनस्वीप किसी टीम को किया है।
आखिरी टी20 मैच के दौरान एक ऐसा वाकया देखने को मिला जो क्रिकेट में कम नजर आता है। भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीम के कप्तान केन विलियमसन और विराट कोहली एक साथ मैच का लुफ्त उठाते हुए नजर आए। दरअसल आखिरी टी20 मैच में विराट कोहली को आराम दिया गया था और कप्तानी की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे थे।
वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी टीम से बाहर अपनी कंधे की चोट की वजह से थे। इसी वजह से मैदान में दोनों एक साथ मैच देखते नजर आए। इनके साथ भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत भी साथ में नजर आए।
बीसीसीआई ने दोनों कप्तानों की तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट की। सोशल मीडिया पर आते ही तस्वीर वायरल हो गई। बीसीसीआई ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, स्पिरिट ऑफ क्रिकेट। क्रिकेट फैन्स ने इस पोस्ट पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी।
फैन्स ने दिए ऐसे रिएक्शंस
1.
2.
3.
4.
5.
6.
7.
8.
9.
Advertisement