RCB के धुरंधरों का कोरोना वॉरियर्स को सलाम,विराट बने सिमरनजीत, तो डि विलियर्स हुए पारितोष
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद के साथ अपने मुकाबले से पहले अपनी नई टीम जर्सी को बीते गुरूवार को पेश किया था
06:12 PM Sep 21, 2020 IST | Desk Team
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद के साथ अपने मुकाबले से पहले अपनी नई टीम जर्सी को बीते गुरूवार को पेश किया था,जिसमें कोविड-19 के हीरोज को सम्मानित करने का फैसला किया गया है। दरअसल इस टीम की जर्सी पर माई कोविड हीरोज लिखा हुआ है।
वहीं विराट की कप्तानी वाली टीम यानि आरसीबी टीम के प्लेयर्स ने कोरोना वॉरियर्स को अलग अंदाज में सम्मान देने का फैसला किया है। इस लिस्ट में विराट कोहली समेत कई दिग्गज प्लेयर्स ने ट्विटर पर अपने नाम कोरोना वॉरियर्स के नाम पर बदल दिए हैं।
सिमरनजीत सिंह बने विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर अपना नाम अब सिमरनजीत सिंह कर लिया है। इतना ही नहीं इसी नाम के साथ कोहली अपनी जर्सी के साथ आईपीएल खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे। इसके बाद टीम कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए इन सभी जर्सी को नीलाम करके फंड इकट्ठा करेगी।
एबी डि विलियर्स ने कोरोना वॉरियर्स पारितोष पंत का नाम लिया है।
इस लिस्ट में ऑलराउंडर क्रिस मौरिस ने निलाचला परिदा का नाम अपनाया है।
बैंगलोर टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने डॉ. नायक का नाम अपनाया है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस बारे में एक वीडियो मेसेज भी साझा किया है
Advertisement
Advertisement