For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Virat Kohli ने दी टीम इंडिया को जीत की बधाई, गिल और गेंदबाज़ों की जमकर तारीफ

10:12 AM Jul 07, 2025 IST | Anjali Maikhuri
virat kohli ने दी टीम इंडिया को जीत की बधाई  गिल और गेंदबाज़ों की जमकर तारीफ

भारतीय क्रिकेट टीम ने एडबास्टन के मैदान पर पहली बार टेस्ट मैच जीतकर इतिहास रच दिया। इस बड़ी जीत के बाद Virat Kohli ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की तारीफ की। उन्होंने लिखा, “भारत की एडबास्टन में शानदार जीत। खिलाड़ियों ने बेखौफ खेला और इंग्लैंड को हर मोर्चे पर पीछे धकेला। गिल ने बल्ले और कप्तानी दोनों में कमाल किया। सिराज और आकाश दीप की गेंदबाज़ी भी लाजवाब रही।”  यह मैदान पिछले 58 सालों से भारत के लिए कभी जीत की जगह नहीं बना था, लेकिन इस बार भारतीय खिलाड़ियों ने इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर उस सूखे को खत्म कर दिया और पांच मैचों की सीरीज़ को 1-1 से बराबर कर लिया।

इस मैच में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। कप्तान शुभमन गिल ने बल्ले से कमाल कर दिखाया। उन्होंने पहली पारी में 269 और दूसरी पारी में 161 रन बनाए। ये स्कोर न केवल मैच में भारत की पकड़ मजबूत करने में मददगार साबित हुए, बल्कि गिल खुद भी टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक पारी में 250 और दूसरी में 150 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।

 

तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप ने भी अपनी काबिलियत साबित की। उन्होंने मैच में कुल 10 विकेट झटके, जिसमें पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 6 विकेट शामिल रहे। यह उनके टेस्ट करियर का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा। वहीं मोहम्मद सिराज ने भी पहली पारी में 6 और दूसरी में 1 विकेट लेकर विरोधी टीम को दबाव में डाले रखा।

आकाश दीप को इस मैच में खेलने का मौका जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने के बाद मिला था और उन्होंने इस मौके को बखूबी भुनाया। इंग्लैंड की टीम 608 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें दिन सिर्फ 271 रन पर सिमट गई। केवल जेमी स्मिथ ने थोड़ी लड़ाई दिखाई और दूसरी पारी में 88 रन बनाए, जबकि पहली पारी में उन्होंने नाबाद 184 रन जड़े थे।

एडबास्टन में भारत ने पहले सात मुकाबलों में हार और एक ड्रॉ के बाद पहली बार जीत हासिल की है। इस जीत ने टीम का मनोबल तो बढ़ाया ही है, साथ ही शुभमन गिल की कप्तानी को भी मजबूती दी है। गिल ने अब तक बतौर कप्तान दो टेस्ट मैचों में तीन शतक लगा लिए हैं, जिसमें एक हार और एक जीत शामिल है।

यह मुकाबला हर लिहाज़ से भारत के लिए खास रहा – चाहे बात टीम के प्रदर्शन की हो या खिलाड़ियों के व्यक्तिगत रिकॉर्ड्स की। अब भारतीय टीम बाकी मैचों में भी इसी जोश के साथ मैदान पर उतरने को तैयार है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Anjali Maikhuri

View all posts

Advertisement
×