विराट और रोहित ने टी20 सीरीज जीतने के बाद ऐसे जीता करोड़ों फैंस का दिल, वीडियो वायरल
भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच में आज से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज से पहले दोनों के बीच टी20 सीरीज खेली गई थी
07:01 AM Aug 08, 2019 IST | Desk Team
भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच में आज से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज से पहले दोनों के बीच टी20 सीरीज खेली गई थी जिसमें भारत ने 3-0 से सीरीज को अपने नाम किया।
Advertisement
टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, उप कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच रवि शास्त्री ने ऐसा कुछ किया जिसके बाद क्रिकेट फैन्स के लिए उनका प्यार और सम्मान और भी बढ़ गया है।
भारतीय टीम के एक खास कैरेबियाई फैन से सीरीज जीतने के बाद यह तीनों दिग्गज मिले। लिओरी वेस्टइंडीज का रहने वाला है और वह भारतीय टीम को बहुत बड़ा फैन है। लिओरी देख नहीं सकते हैं लेकिन वह भारतीय टीम के बारे में सबकुछ जानते हैं।
भारतीय टीम ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवि शास्त्री लिओरी से मिलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, लिओरी से कप्तान, उप कप्तान और कोच मिले। भारतीय टीम का वो फैन भारतीय क्रिकेट जिसके दिल के करीब है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को आराम दिया था। इस मैच में रोहित की जगह शिखर धवन के साथ केएल राहुल ने ओपनिंग की थी। तीसरे टी20 मैच के दौरान रोहित की एक और तस्वीर वायरल हुई जिसमें वह ग्राउंड स्टाफ के साथ सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।
आखिरी टी20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से करारी हार दी। इस सीरीज के दो मैच फ्लोरिडा में खेले गए थे जिसे भारत ने ही जीता था। इस सीरीज को भारत ने 3-0 से क्लीनस्वीप किया।
Advertisement