मां के जन्मदिन पर विराट कोहली ने शेयर की अनसीन तस्वीर, लिखा ये खास मैसेज
भारत की टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों पीठ दर्द की परेशानी से जूझ रहे हैं। जिस कारण कोहली जोहानिसबर्ग टेस्ट नहीं खेल रहे हैं।
05:25 PM Jan 06, 2022 IST | Desk Team
भारत की टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों पीठ दर्द की परेशानी से जूझ रहे हैं। जिस कारण कोहली जोहानिसबर्ग टेस्ट नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में कप्तान के टीम का हिस्सा नहीं होने पर भारतीय टीम की कमान सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के हाथो सौंपी गई है। वहीं गुरुवार यानी आज विराट कोहली की मां सरोज का जन्मदिन है।
Advertisement
मां के जन्मदिन के खास दिन विराट कोहली ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी है। इस दौरान उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर मां की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें विराट ने सिर पर रुमाल बांधा हुआ है और मां को पकड़े नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर की बताई जा रही है। फोटो शेयर करते हुए विराट ने लिखा है- हैप्पी बर्थडे मां। बताया जा रहा है कि यह तस्वीर 2016 की है।
फिलहाल कोहली इस समय दक्षिण अफ्रीका में है। लेकिन टेस्ट कप्तान पीठ में दर्द की परेशानी के चलते तीन मैचों की सीरीज का जारी दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं। वहीं विराट कोहली को लेकर चेतेश्वर पुजारा ने कहा है कि वह जल्द ही 100% फिट हो जाएंगे और मैदान पर वापसी करेंगे।
बता दें, केपटाउन में विराट कोहली को अपना 100वां टेस्ट मैच खेलना था, पर अनफिट होने के कारण उन्हें अब फरवरी तक का इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल विराट के श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में अपना 100वां टेस्ट खेलने की उम्मीद है।
Advertisement